Banda – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,दिवानी न्यायालय के नवीन सभागार में:- सचिव।
योगः कर्मसु कौशलम"क्रिया की रणनीति योग है। कर्म योग+ज्ञान योग+भक्ति योग।

Banda- योग- कर्म योग के,सकाम कर्म योग का सूक्ष्म रूप है। योग- मन और इन्द्रियों पर नियंत्रण करता है।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा, दिनांक 21.06.2024 । माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उoप्रo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण-लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.06.2024 को प्रातः 07:00 बजे से अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर के नवीन सभागार में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बांदा डा० बब्बू सारंग द्वारा की गयी ।
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा निर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए समस्त विधिक सेवा संस्थानों में योग दिवस मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आदेशों का अनुपालन करते हुए आज दिनांक 21.06.2024 को प्रातः 07:00 बजे से दीवानी न्यायालय प्रांगण, बांदा के नवीन सभागार भवन में जनपद न्यायाधीश डा० बब्बू सारंग की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया गया। योग दिवस में तरुण खरे-योग शिक्षक द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को योगाभ्यास कराया गया। इस योगाभ्यास में कमलेश दुबे, अध्यक्ष-स्थायी लोक अदालत,अशोक दीक्षित अध्यक्ष बार संघ बांदा, व रामप्रकाश शिवहरे, महासचिव,जिला अधिवक्ता संघ,बांदा,डा० विकास श्रीवास्तव अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी. एक्ट),निरन्जन कुमार अपर जिला जज (डी.ए.ए. एक्ट),गुणेन्द्र प्रकाश अपर जिला जज (गैंगस्टर एक्ट),हेमन्त कुशवाहा अपर जिला जज (पॉक्सो एक्ट),श्रीमती पल्लवी प्रकाश अपर जिला जज (एफ.टी.सी.)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बांदा भगवानदास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,प्रफुल्ल चौधरी प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्रीमती वरुणा बशिष्ठ सिविल जज (सी.डि./एफ.टी.सी.), शिवशक्ति हर्ष वर्धन अतिरिक्त सिविल जज (जू.डि.), कौशल किशोर प्रजापति विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम,सत्यपाल सिंह विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय,भारत भूषण कोर्ट मैनेजर, प्रेमबाबू गुप्ता-केन्द्रीय नाजिर,श्रीमती कविता अग्रहरि – वरि०लि०,राशिद अहमद – डी.ई.ओ. व नासिर अहमद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- बांदा, डा० एस०पी० सिंह- पी.एल.वी. एवं अन्य न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में जिला जज डा० बब्बू सारंग जी द्वारा जीवन में योग के महत्व के सम्बंध में व्याख्यान किया गया एवं श्रीमती पल्लवी प्रकाश अपर जिला जज / प्रभारी सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- बांदा द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित आयें सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण को आभार व्यक्त किया गया।