खेल

गेंदबाज मचाएंगे कहर या बरसेंगे रन, जानें दिल्ली की पिच रिपोर्ट औेर वेदर

रुपेश सिंह, नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ हुए पिछले ‘हाई वोल्टेज’ मुकाबले के बाद विराट कोहली आज पहली बार मैदान पर होंगे। पिछले मैच में वह अपने आक्रामक खेल के चरम पर नजर आए थे। शायद मैदान पर इस ‘अतिरिक्त ऊर्जा’ की वजह से ही मैच के बाद उनकी बहस अपने पूर्व सीनियर साथी गौतम गंभीर के साथ हो गई थी। हालांकि, विराट अब पुरानी बातों को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नई शुरुआत करना चाहेंगे। दिल्ली उनका होम टाउन है। यहां उनको लेकर क्रेज होना लीजिमी है।


कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और दिल्ली का मौसम

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। बोलर अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस पिच पर 175 से 185 का टोटल चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है। बारिश का भी पूर्वानुमान है।

रोमांचक होती जाएगी प्लेऑफ की जंग

लीग अब अपने दूसरे हाफ में प्रवेश कर चुकी है और गुजरते मैचों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग रोमांचक होती जाएगी। अंक तालिका में दिल्ली अंतिम स्थान पर है और अब चमत्कार से ही वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन यदि मेहमान टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह वह टॉप-4 में जगह बना लेगी।


मेजबानों को सुधारनी होगी बैटिंग
दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में कम स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी और यहां दोनों ही अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। तीन सप्ताह बाद लौटे तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी ईशांत शर्मा दिल्ली की जीत के सूत्रधार रहे थे और उसे स्पर्धा में बनाए रखा है। हालांकि, बल्लेबाजी एक बार फिर फेल रही खासकर भारतीय बल्लेबाजों ने खास तौर पर निराश किया अक्षर पटेल अच्छी लय में हैं और उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर जगह दी जानी चाहिए।

केदार को मिलेगा मौका!
कुछ समय पहले तक कॉमेंट्री कर रहे केदार जाधव को आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने टूर्नामेंट के बीच में खेलने का मौका दिया है। उन्हें मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए रखा गया है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड ने लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनर कर्ण शर्मा और वानिंदु हसरंगा से भी ऐसी ही उम्मीद होगी।

दिल्ली और बैंगलोर आमने-सामने (DC vs RCB Head To Head)

  • कुल मैच 29
  • दिल्ली जीती 10
  • बैंगलोर जीता 18
  • नो रिजल्ट 1

संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, सरफराज खान, ललित यादव, पृथ्वी साव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसारंगा, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार वैशाख, अनुज रावत, सिद्धार्थ कौल, अनुज रावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button