BSF ने फिर नाकाम की पाक की नापाक हरकत, फायरिंग कर गिराए दो ड्रोन; तलाश में जुटी पुलिस

तरनतारन। भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं। बुधवार रात को खेमकरण सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बीओपी कलश के पास करीब 2:18 बजे पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते देखा।
जवानों ने इस पर आठ राउंड फायर किए। इसके बाद बीओपी हरभजन पोस्ट के पास क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद हुआ। इसी प्रकार बीएसएफ की 101 बटालियन के जवानों ने बीओपी मीयांवाला के पास भी बुधवार को आधी रात को करीब 2:38 मिनट पर ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा।
अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज
ड्रोन पर 11 राउंड फायर किए और वीरवार को तलाशी अभियान के दौरान खेमकरण निवासी किसान गुरबचन सिंह के खेत से ड्रोन बरामद किया गया। इस संबंध में बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट आदर्श अभिनव ने खेमकरण थाने में लिखित शिकायत दी। डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों ड्रोन कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज किया है।