खेल

पहले हाथ, फिर सिर पर वार, सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे भीगी बिल्ली बने डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली: तूफानी गेंदों और बाउंसरों को खेलने में PhD माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर उस वक्त दर्द से कराहते नजर आए, जब मोहममद सिराज की बेअंदाज गेंदों से पाला पड़ा। सिराज ने बाउंसर से पहले एल्बो को निशाना बनाया तो फिर उनकी एक गेंद वॉर्नर के सिर पर जाकर लगी। वॉर्नर काफी देर तक असहज रहे और फिजियो को मैदान पर उतरना पड़ा। मोहम्मद सिराज की गेदों के आगे डेविड वॉर्नर बेबस नजर आ रहे थे। बाद में मोहम्मद शमी ने उन्हें 15 रनों के स्कोर पर विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया।


सिराज टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खब्बू ओपनर को अपना निशाना बना रहे हैं। वह लगातार बॉडी लाइन गेंदबाजी कर रहे हैं। शॉर्ट पिच गेदों से डेविड वॉर्नर को परेशानी होती है, जिसका वह बखूबी फायदा उठा रहे हैं।

    8वें ओवर में सिराज की एक गेंद डेविड वॉर्नर को हाथ पर लगी तो अगले ओवर में हेलमेट निशाना बना। इस दौरान वॉर्नर बड़े अचरज से गेंदबाज को देखते नजर आए।

    डेविड वॉर्नर के एल्बो पर ऐसे लगी सिराज की गेंद
    पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद सिराज ने बाउंसर की। वॉर्नर गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह चूके। गेंद उनकी एल्बो पर लगी तो वह दर्द से कराहते नजर आए। फिजियो ने तुरंत मैदान पर उतरकर वॉर्नर का जायजा लिया। इस दौरान बल्लेबाज बार-बार आंख पोछते दिखा। फिजियो ने काफी देर तक वॉर्नर के हाथ को चेक किया और स्प्रे किया। इसके बाद वॉर्नर फिर खेलने की तैयारी करने लगे।


    10वें ओवर में हलमेट पर लगी गेंद
    दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। इसके बाद अपने खाते का अगला ओवर यानी पारी का 10वां ओवर करने आए सिराज की दूसरी बॉल पर वॉर्नर ने चौका जड़ा तो आखिरी गेंद बाउंसर रही, जिसे वह संभाल नहीं पाए। गेंद उनके हेलमेट से टकराई। यहां फिजिया फिर मैदान पर उतरा। कंकशन चेक के बाद डेविड वॉर्नर फिर खेलने लगे, लेकिन वह पूरी तरह सिराज के सामने असहज नजर आ रहे हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button