खेल

कंपनी के मुनाफे से गदगद हुए गौतम अडानी, कही ऐसी बात कि चढ़ गए शेयर

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग(Hindenburg) की रिपोर्ट के कारण अडानी समूह(Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार, 14 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए। अडानी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 820 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि पिछले साल इस तिमाही में कंपनी ने 11.63 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी की कारोबार से आय में 42 फीसदी बढ़कर 26612.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मुनाफे को लेकर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बड़ी बात कही है।


शेयरों को लेकर गौतम अडानी ने कही बड़ी बात

अडानी एंटरप्राइजेज के नतीजे सामने आने के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कंपनी के शेयरों को लेकर कहा कि कंपनियों के शेयरों में जारी मौजूदा उतार-चढ़ाव अस्थाई हैं। मंगलवार को गौतम अडानी की ओर से एक बयान जारी किया गया। उन्होंने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले तीन दशकों में तिमाही दर तिमाही और साल दर साल खुद को साबित किया है। कंपनी ने खुद को सफल इंफ्रास्ट्रक्चर इनक्यूबेटर के तौर पर खुद को साबित किया है। कंपनी ने अपने बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड से ये मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने नतीजों पर बयान जारी कर गौतम अडानी ने कहा कि हमने लगातार बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। उन्होंने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के पास सेक्टर में बड़ा प्रॉफिट बनाने की क्षमता है। हमने अपनी रणनीति के साथ अडानी समूह की कंपनियों में निवेशकों के पैसों को बढ़ाया है।

गौरतलब है कि तिमाही नतीजे आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरो 1611 .30 रुपये से चढ़कर 1889 रुपये पर पहुंच गया। नतीजों की घोषणा होने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज से शेयर बीएसई पर 1.91 फीसदी चढ़ा और बढत के साथ 1750.30 रुपये पर बंद हुआ। बुधवार को भी बाजार खुलने के साथ अडानी के शेयरों में तेजी आई।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button