दुनिया

इमरान के साथ खड़ा हूं, यही मेरा जुर्म है… पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद गिरफ्तार, खान के करीबियों पर गिरी गाज

लॉस एंजिलिस: शोधकर्ताओं ने पूर्व में धरती के नजदीकी तारों के डेटासेट का अध्ययन करने के लिए ‘डीप लर्निंग’ तकनीक का इस्तेमाल किया और रुचि के आठ अज्ञात संकेतों को उजागर किया। अध्ययन में कहा गया है कि शोधकर्ताओं की टीम का नेतृत्व टोरंटो विश्वविद्यालय के एक स्नातक छात्र पीटर मा ने किया। इस टीम में एसईटीआई इंस्टीट्यूट, ब्रेकथ्रू लिसन और दुनिया भर के वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिक भी थे। यह अध्ययन ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित अध्ययन में कहा गया है कि तकनीकी रूप से उन्नत अलौकिक जीवन की खोज की संभावना पर विचार करते समय यह प्रश्न अक्सर उठता है, ‘‘यदि वे वहां हैं, तो हमने उन्हें अभी तक क्यों नहीं खोजा?’’ अक्सर, प्रतिक्रिया यह होती है कि हमने आकाशगंगा के केवल एक छोटे से हिस्से की खोज की है। इसके अलावा, शुरुआती डिजिटल कंप्यूटर के लिए दशकों पहले विकसित किए गए एल्गोरिदम आधुनिक पेटाबाइट-स्केल डेटासेट पर लागू होने पर पुराने और अक्षम हो सकते हैं।

पीपीपी ने इमरान को भेजा था कानूनी नोटिस

पीटीआई चीफ ने आरोप लगाया था, ‘इस साजिश के पीछे जरदारी हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए बहुत पैसा कमाया है और उस पैसे को आतंकवादियों में निवेश किया है और एक उग्रवादी संगठन को काम पर रखा है।’ हालांकि पीपीपी ने इन आरोपों को खारिज किया था और खान को कानूनी नोटिस भेजा था। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी की खबर के अनुसार, मुरी पुलिस ने पहले उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में इस्लामाबाद पुलिस को सौंप दिया, जहां से उन्हें आबपारा पुलिस स्टेशन, जहां मामला दर्ज किया गया था, शिफ्ट कर दिया गया।

‘इमरान के साथ खड़ा हूं, यही जुर्म है’

शेख रशीद ने आरोप लगाया कि कम से कम ‘100 से 200 हथियारबंद लोगों’ ने उनके घर पर छापा मारा। अपनी गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए रशीद ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ ‘अन्याय’ किया और उन्हें मोटरवे से गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें उनके आवास से हिरासत में लिया है। रशीद बोले कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मेरा अपराध यह है कि मैं इमरान खान के साथ खड़ा हूं। मैं 16 बार मंत्री रह चुका हूं लेकिन मुझ पर कभी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button