उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दरोगा ने मांगा महिला सिपाही का नंबर, मैसेज भेजकर किया परेशान; एसएसपी ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक महिला सिपाही को मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजकर परेशान करने और दुर्व्यवहार करने के मामले में एक उप निरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की ओर से यह कार्रवाई की गई है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक महिला सिपाही ने एसएसपी को उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह के खिलाफ मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजने की शिकायत की थी और साक्ष्य भी पेश किये थे।

पलिस ने की मामले की पूरी जांच

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इस मामले की जांच भमौरा के थाना प्रभारी को दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट में उप-निरीक्षक चंद्रपाल सिंह द्वारा थाना भमोरा में ही तैनात महिला सिपाही से दुर्व्यवहार करने, व्हाट्सएप नंबर मांग कर अवांछित संदेश भेजे जाने की शिकायत सही पाई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि उप-निरीक्षक ने अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदंडता का परिचय दिया गया। मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने शनिवार की रात उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी आंवला को सौंप दी है।

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या (Ayodhya) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराये जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai), कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे एवं अन्य नेताओं के साथ अयोध्या जाएंगे। अजय राय ने पहले कहा था कि लगभग 100 पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ वह 15 जनवरी यानी ‘मकर संक्रांति’ (Makar Sankranti) पर अयोध्या में पूजा करेंगे। लेकिन, अब पार्टी ने अब 2,000 से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button