खेल

15 की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू, छक्के मारने का शौक, कौन हैं टीम इंडिया की नाक में दम करने वाली आयशा नसीम

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है। जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की फिफ्टी की मदद से टीम इंडिया ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। अंत में भारत ने भले ही एक ओवर रहते हुए मैच जीत लिया लेकिन यह आसान नहीं था। पाकिस्तान ने डेथ ओवर में आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की।

 

अंतिम 6 ओवर में 66 रन

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 83 रन ही था। यानी रनरेट से भी कम का। लेकिन उनके बाद टीम ने विस्फोटक खेलना शुरू कर दिया। इसमें आयशा नसीम ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 25 गेंदों पर 43 रनों की तेज पारी खेली। इस पारी में दो चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस मुकाबले में आयशा को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने छक्का नहीं मारा। 149 रन महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है।

कौन हैं आयशा नीसम

18 साल की आयशा नीसम का जन्म पाकिस्तान के एबॉटाबाद में हुआ था। 15 साल और 209 दिन की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेला था। वह पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं। 2020 में आयशा को पीसीबी अवॉर्ड में वीमेंस इमर्जिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिए भी शॉटलिस्ट किया गया है।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर

पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप आयशा सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती हैं। 26 टी20 पारियों में आयशा नीसम ने 126.92 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 17 छक्के मारे हैं। सिर्फ 29 मैच के बाद भी आयशा पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनसे ज्यादा 26 छक्के निदा डार ने मारे हैं। लेकिन उन्होंने 127 मैच खेले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button