खेल

शिवम दुबे के छक्के से बाल-बाल बची केकेआर की चीयरलीडर्स, टल गया हादसा

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 60वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक पर खेला गया था। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। हालांकि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में टीम लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही लेकिन एक छोर से शिवम दुबे ने जरूर मोर्चा को संभालने का काम किया था। शिवम ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और तीन छक्का भी लगाया।


शिवन ने अपनी इस पारी में एक से बढ़कर एक शॉट लगाया। ऐसा ही एक दमदार शॉट उन्होंने 11.4 ओवर में सुयश शर्मा की गेंद पर भी लगाया जिससे केकेआर की चीयरलीडर्स बाल-बाल बच गईं। बाउंड्री के पास कुर्सी बैठी चीयरलीडर्स ने अगर फुर्ती दिखाते हुए समय से नहीं हटती तो वह चोटिल हो सकती थीं। हालांकि उनके सूझबूझ से यह हादसा टल गया।


सीएसके की बल्लेबाजी रही औसत

सीएसके के लिए शिवम दुबे के अलावा बाकी अन्य खिलाड़ियों की बल्लेबाजी काफी औसत दर्जे की रही। टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 28 गेंद में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 24 गेंद में 20 रन बनाए। वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 17 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 16 रनों का योगदान दिया।

रिंकू और नीतीश ने दिखाया कमाल

केकेआर के लिए मैच में एक बार फिर ने रिंकू ने सिंह ने अपना कमाल दिखाया। रिंकू के साथ कप्तान नीतीश राणा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। राणा केकेआर के लिए 44 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वहीं रिंकू 54 रन के स्कोर पर रनआउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े।


रिंकू और नीतीश राणा ने केकेआर की बल्लेबाजी को उस समय संभाला जब टीम ने 33 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद दोनों सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों की साझेदारी की टीम को सीएसके के खिलाफ एक आसान जीत दिलाई।

गेंदबाजी में सीएसके की तरफ से मैच में दीपक चाहर ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button