खेलमनोरंजन

विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस कारण टीम से निकालना खतरनाक… जो रूट का हैरतअंगेज बयान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अभी से चर्चा जोरों पर चल रही है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही सन्यास ले सकते हैं. कई फैंस तो अंदाजा लगा रहे हैं कि अगले एक या दो सालों में वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके अलावा तमाम लोगों का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र ज्यादा हो चुकी है, जिस वजह से वे पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर सकते. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का अलग ही मानना है. उनके मुताबिक खिलाड़ियों की उम्र के हिसाब से उन्हें नहीं मापना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने रोहित और विराट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में रूट ने कहा कि “उन्हें लगता है कि रोहित और कोहली को उनकी उम्र के कारण नजरंदाज करना बहुत बड़ी भूल होगी. उन्होंने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का उदाहरण देते हुए बताया कि गेल ने लंबे समय तक टी-20 क्रिकेट खेला और अच्छा प्रदर्शन भी किया. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी की क्षमता पर इस वजह सवाल उठना कि उसकी उम्र अधिक हो चुकी है, ये सही नहीं होगा. अगर कोई खिलाड़ी फिट है, तो उसे खेलना चाहिए.”

इंग्लिश बल्लेबाज ने बताया कि आज भी शर्मा और विराट दोनों ही बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं. उन्होंने हमवतन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी उदाहरण दिया और कहा, “जिमी भी एक अच्छा उदाहरण हैं. वे 40 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन फिर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इंग्लैंड टीम बहुत भाग्यशाली है कि एंडरसन अभी तक अपनी सेवा दे रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड की टीम उनके अनुभव का खूब इस्तेमाल कर रही है और टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का वे नेतृत्व भी कर रहे हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button