मुख्य समाचार

‘ये बहुत ही बेहूदा और घ‍िनौना है…’, Britney Spears के डॉक्‍यूमेंट्री मेकर्स पर भड़के पति Sam Asghari

अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्‍ग राइटर ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी विवादों के नाम रही है। ‘प्रिंसेस ऑफ पॉप’ कही जाने वाली ब्रिटनी 1990 और साल 2000 के दशक में संगीत की दुनिया पर राज करती थीं। 15 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स और एक ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं ब्रिटनी पर टीएमजेड की डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही यह विवादों में है। ब्रिटनी के पति सैम असगरी ने अब इंस्टाग्राम के जरिए TMZ पर निशाना साधा है। उन्‍होंने इसमें बीते दिनों टीएमजेडी की उस रिपोर्ट पर भी निशाना साधा है, जिसमें कहा गया कि सिंगर की शादी ‘गहरी मुसीबत’ में है।


Sam Asghari ने इंस्टाग्राम पर रविवार की रात स्‍टोरी पोस्‍ट की और कहा, ‘मुझे यह उन लोगों से घ‍िन आती है, जो ब्रिटनी की जिंदगी में तब उथल-पुथल मचा रहे थे, जब वह खुद के लिए आवाज नहीं उठा पा रही थीं। उन्होंने ऐसी कहानियां सुनाईं, जो कभी उसकी थी ही नहीं। यह बहुत ही बेहूदा था।’

ब्रिटनी के कंजरवेटरशिप का किया जिक्र

वीडियो में सैम ने Britney Spears के विवादित कंजरवेटरशिप के दौर की भी बात की है। ब्रिटनी साल 2008 से अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण में थीं। जिस पर खूब विवाद हुआ। मामला कोर्ट तक पहुंचा और अदालत के फैसले के बाद 2021 में पिता से ब्रिटनी की कंजरवेटरशिप छीन ली गई। ब्रिटनी ने अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। यह भी कहा था कि उनके पिता ने सारी दौलत पर कब्‍जा कर लिया है।

‘उसे पैसा बनाने वाली मशीन बना दिया था’

सैम कहते हैं, ‘आप अपनी जेनरेशन की सबसे प्रभावशाली, पॉप की प्र‍िंसेस, अमेरिका की स्‍वीटहार्ट को सलाखों के पीछे डाल रहे हैं। जहां उसके पिता, उसे यह बताते हैं कि क्या करना है, क्या खाना-पीना है, किससे मिलना है। और तो और उसे एक पैसा बनाने वाली मशीन के तौर पर इस्‍तेमाल किया गया?’

सैम ने पूछा- अचानक 15 साल बाद क्‍यों कर रहे हैं ऐसा

ब्रिटनी के पति ने आगे कहा है, ‘अचानक 15 साल बाद जब वह उन सभी गैसलाइटिंग से आजाद हो गई, वे सभी चीजें कहीं दफ्न हो गईं तो अब आप उसपर माइक्रोस्कोप लगाकर उसकी कहानी बताएंगे? नहीं, नहीं। यह घ‍िनौना काम है, इसलिए ऐसा मत करो।’

जानिए, क्‍या है गैसलाइटिंग का मतलब

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि ‘गैसलाइटिंग’ एक साइकोलॉजिकल टर्म है, इसका मतलब ऐसी स्‍थ‍िति से होता है, जहां कोई किसी इंसान को इस कदर बहकाता है और झूठी कहानियां सुनाता है कि अगला खुद पर भी शक करने लगता है। यह एक ऐसी मानसिक स्‍थ‍िति होती है, जहां इंसान झूठ को सच और सच और झूठ मानने लगता है।

सैम ने ऑनलाइन रिपोर्ट्स को बताया क्‍ल‍िकबेट

सैम ने आगे ब्रिटनी के फैंस से अपील की है कि वह सिंगर के बारे में ऑनलाइन रिपोर्ट्स में जो भी पढ़ते हैं, उन पर भरोसा न करें। सैम कहते हैं, ‘ऑनलाइन छपने वाली 99% चीजें क्लिकबेट कहानियां हैं, जिन्हें आप क्लिक करते हैं और वो उनसे पैसे कमाते हैं।’ वीडियो के आख‍िर में सैम कहते हैं कि इस गैसलाइटिंग और गंध को बंद करना होगा।

पिता से आजादी के बाद 2022 में हुई थी सैम-ब्रिटनी की शादी

हालांकि, उनका यह वीडियो अब इंस्‍टाग्राम पर उपलब्‍ध नहीं है। बीते दिनों में टीएमजेड ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सैम और ब्रिटनी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह भी कहा गया कि हाल ही ब्रिटनी ने सैम के लिए इस तरह झगड़ा किया कि मामले को सुलझाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा था। पिता के कंजर्वेटरश‍िप से आजादी मिलने के बाद ब्रिटनी ने 2022 में सैम असगरी से शादी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button