खेलमनोरंजन

कीरोन पोलार्ड की होगी वर्ल्ड कप में एंट्री, विश्व विजेता टीम ने चला तगड़ा दांव

लंदन: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड अगले साल कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा की। पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वह उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 टी20 विश्व कप जीता था।

उन्होंने अपने करियर में 637 टी20 मैच खेले हैं। ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष कोचिंग टीम में नियुक्त किया गया है।’

इसमें कहा गया, ‘पोलार्ड टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष टीम में सहायक कोच के तौर पर जुड़ेंगे और स्थानीय हालात की जानकारी मुहैया करायेंगे।’ पोलार्ड ने 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है। उन्होंने 101 मैच में 1569 रन बनाये और 42 विकेट झटके।

यह ऑल राउंडर मुंबई इंडियंस टीम का भी अहम हिस्सा था जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीते थे। पोलार्ड हालांकि मुंबई इंडियंस टीम को छोड़ चुके हैं लेकिन वह अब भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं और हाल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल तक ले गए थे।

बता दें कि कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं। हालांकि, वह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवादों के चलते अपने करियर के पिक पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन वह दुनियाभर के टी20 लीग में खेलना जारी रखा है।

फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में उनके लगातार दमदार प्रदर्शन के कारण ही वह टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम बने और बारी है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा कर एक बार फिर से अपनी धाक जमाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button