खेल

साइड हटे, चौका लगाया और सीना ठोककर दहाड़े… तेवतिया के तेवर तो देखिए

मोहाली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को आइसमैन नाम दिया था। गावस्कर ने बताया था कि तेवतिया मुश्किल परिस्थिति में नहीं घबराते हैं। वह गेंद का इंतजार करते हैं और पता होता है कि कौन से शॉर्ट खेलना है। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुई आईपीएल के मुकाबले में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला। आखिरी ओवर में आइसमैन तेवतिया ने अपनी टीम को जीत दिला दी।

2 गेंद पर चाहिए थे 4 रन

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। क्रीज पर थे शुभमन गिल और डेविड मिलर। गेंद थी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन के हाथों में। पहली गेंद पर एक रन देने के बाद करेन ने फिफ्टी बनाकर खेल रहे शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। फिर क्रीज आए राहुल तेवतिया। तीसरे गेंद पर वह एक रन ही ले पाए। चौथी गेंद करेन ने सटीक यॉर्कर मारी। इसपर मिलर को एक रन मिला। अब गुजरात को जीत के लिए 2 गेंदों पर चार रनों की जरूरत थी।

अगर इस गेंद पर एक रन बनता तो आखिरी पर जीत के लिए बाउंड्री चाहिए होती। लेकिन आइसमैन तेवतिया के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने दबाव की परिस्थिति में वह साइड हटे, अपना घुटना जमीन पर टिकाया और गेंद को स्कूप कर दिया। यह फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए चली गई। इसके साथ ही गुजरात ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

आखिरी ओवर में दमदार रिकॉर्ड

राहुल तेवतिया का सफर रनचेज के आखिरी ओवर में दमदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 20वें ओवर में सफल रनचेज में अपनी टीम के लिए 13 गेंदों पर 46 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक बार भी आउट नहीं हुए। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले हैं। गुजरात ने अभी तक लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इसमें राहुल तेवतिया ने 5 मौकों पर विनिंग शॉट खेले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button