मध्य प्रदेशराजनीति

एमपी विधानसभा चुनाव 2023: इंतजार बढ़ा रहा नतीजों के प्रति बेचैनी,नेता तथा समर्थको को 16 दिन तक परिणामों की प्रतीक्षा आयी निकट

मन्दसौर:- विधानसभा चुनाव 2023 में 17 नवंबर को मतदान के बाद अब नेता तथा उनके समर्थक परिणाम का इंतजार कर रहे हैं इस बार चुनाव में खड़े हुए 2533 प्रत्याशियों को नतीजों के लिए भी 16 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यह पिछले पांच चुनावों में सर्वाधिक लंबी प्रतीक्षा है। इस वजह से प्रत्याशियों में नतीजों के प्रति बेचैनी बढ़ती जा रही है।
एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। मतदाताओं ने इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार अभी तक का सर्वाधिक 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। महिलाओं ने भी इस बार सर्वाधिक 76.03 प्रतिशत मतदान कर रिकॉर्ड बनाया। लेकिन इस बार चुनाव में खड़े हुए 2533 प्रत्याशियों को नतीजों के लिए भी 16 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यह पिछले पांच चुनावों में सर्वाधिक लंबी प्रतीक्षा है। इस वजह से प्रत्याशियों में नतीजों के प्रति बेचैनी बढ़ती जा रही है।

पिछले चुनावों में नतीजों के लिए इंतजार को देखें तो वर्ष 1998 और 2003 में मतदान संपन्न होने के तीसरे दिन चुनाव परिणाम घोषित हो गए थे, वहीं 2008 में 11 दिनों तक इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद 2013 और 2018 में 13 दिनों का इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, इस वर्ष यानी 2023 में तो 16 दिनों के इंतजार के बाद चुनाव परिणाम जानने को मिलेंगे।

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा मप्र के अलावा चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव साथ साथ कराए जा रहे हैं, इसलिए उसे सुरक्षा बलों की तैनाती और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के सभी इंतजाम करना होते हैं। पांचों राज्यों यानी मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में मतदान संपन्न होने के बाद ही 3 दिसंबर को एक साथ मतगणना करा कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसलिए इस बार मप्र के नतीजों के लिए 16 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। सभी उम्मीदवार प्रचार की भागदौड़ और थकावट से पूर्ण मुक्त होकर अब बस परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जैसे जैसे नतीजों की तिथि करीब आ रही है, उनकी धड़कनें भी बढ़ रही हैं। तीन दिसंबर को उनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा।

मन्दसौर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर परिणाम का इतंजार
विधानसभा चुनाव 2023 में मंदसौर जिले की चार विधानसभा सीटों पर नेताओं तथा उनका समर्थकों को चुनाव परिणाम का इंतजार है 3 दिसंबर को मतगणना के प नेताओं का भविष्य खुलेगा तथा जनता द्वारा तय किया जनप्रतिनिधि भी तय हो जाएगा।
मन्दसौर विधानसभा सीट पर भाजपा के यशपाल सिंह सिसोदिया तथा कांग्रेस के विपिन जैन के बीच चुनावी मुकाबला है तथा मल्हारगढ विधानसभा में भाजपा से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कांग्रेस से परशुराम सिसोदिया तथा निर्दलीय श्यामलाल जोमचन्द के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है तथा सुवासरा में भाजपा के हरदीपसिंह डंग तथा कांग्रेस के राकेश पाटिदार एवं गरोठ विधानसभा में भाजपा के चन्दर सिंह सिसोदिया तथा कांग्रेस के सुभाष सोजतिया के बीच चुनावी मुकाबला है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button