खेल

फ्री में IPL 2023 मैच दिखाकर भी लाखों कमाएंगे मुकेश अंबानी, जानिए कैसे?

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्री ने जब जियो (Jio) की शुरुआत की, जब फ्री जेटा, फ्री कॉलिंग का ऑफर लेकर इसे खूब पॉपुलर बनाया। फ्री ऑफर के जरिए रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई। जब लोगों को इसकी आदत बन गई तो कंपनी ने रिचार्ज प्लान लॉन्च किए। जियो हमेशा से अपने फ्री ऑफर को लेकर जानी जाती है। अब जियो मैच लवर्स के लिए बेहतरीन ऑफर ला रहा है। रिलायंस लोगों को फ्री में आईपीएल (IPL) मैच दिखाने जा रहा है। जी हां आपको इसके लिए कोई पैसा नहीं खर्च करना है, कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना है। आप जियो सिनेमा के जरिए फ्री में आईपीएल 2023 (IPL 2023) मैच के मजे ले सकेंगे।

फ्री में देख सकेंगे मैच

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के समूह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को मुफ्त में स्ट्रीम करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने 2.7 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹ 2,23,49,88,45,000 खर्च करने के बाद आईपीएल के मीडिया राइड्स खरीदे हैं। आप सोच रहे होंगे कि इसके पैसे खर्च करने के बावजूद कंपनी फ्री में क्यों दिखा रही है। आपको बता दें कि आपको फ्री में मैच दिखाकर भी कंपनी लाखों रुपये काम लेगी।

कैसे होगी करोड़ों की कमाई

आईपीएल मैचों को फ्री में दिखाकर कंपनी करोड़ो कमाई कर लेगी। दरअसल कंपनी ऐसा करके वॉल्ट डिज़नी और Amazon को कड़ी टक्कर देगी। वायकॉम 18 रिलायंस इंडस्ट्रीज और पारामल ग्लोबल का ज्वाइंट वेंचर है, जिसने आईपीएल मैचों के मीडिया राइट्स को खरीदा है। कंपनी भले ही लोगों को फ्री में मैच दिखाने की तैयारी है। कंपनी एड के जरिए करोड़ों रुपये कमाने की योजना पर काम कर रही है। इतना ही नहीं इससे जियो को भी फायदा होगा। मैच देखने के लिए डेटा का खपत बढ़ेगा। आईरीएल मैचों के स्ट्रीमिंग के लिए ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होगी। जिसका फायदा रिलायंस जियो को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button