मुख्य समाचार

इन 5 कारणों से सुपरहिट हो सकती है ‘पठान’, पर गलती हुई तो इन 5 वजहों से डूब जाएगी लुटिया

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज में कुछ ही दिन रह गए हैं। चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे किंग खान को लेकर उनके फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज नजर आ रहा है। बेशक फिल्म ‘पठान’ के भविष्य को लेकर इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा से लेकर खुद शाहरुख खान तक का काफी कुछ दांव पर लगा है। शाहरुख की जहां लंबे अरसे से कोई फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है। वहीं आदित्य की कंपनी की कोविड के बाद रिलीज हुईं पिछली चार फिल्में ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेश भाई जोरदार’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘शमशेरा’ फ्लॉप रही हैं। आंकड़ों की अगर बात करें तो फिल्म ‘पठान’ का क्रेज ‘बेशरम रंग’ गाने की रिलीज के दौरान जबर्दस्त था, लेकिन फिल्म के ट्रेलर को उतना पसंद नहीं किया गया। ‘पठान’ के टीजर को जहां 7 करोड़ लोगों ने देखा, वहीं इसके पहले गाने ‘बेशरम रंग’ को 22 करोड़ लोगों ने देखा। वहीं फिल्म के दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ को 12.5 करोड़ लोगों ने देखा। जबकि इसके पिछले दिनों रिलीज हुए ट्रेलर को महज 5 करोड़ लोगों ने ही देखा है। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि आजकल दर्शक काफी समझदार हो गए हैं। अब सब कुछ फिल्म के कॉन्टेंट पर निर्भर करता है। अगर फिल्म में दम हुआ, तो पांच दिन के वीकेंड पर यह कमाई के नए रेकॉर्ड बनाएगी। लेकिन अगर फिल्म में दम नहीं हुआ, तो यह पहले वीकेंड पर ही सिमट जाएगी। बहरहाल ‘पठान’ का मुकाबला 2019 में आई आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्म रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ से होगा, जिसने पहले दिन 53 करोड़ कमाई की थी।

क्यों हिट हो सकती है ‘पठान’

1. चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे शाहरुख खान के फैंस के दुनियाभर में अपने चहेते स्टार के लिए जमकर टिकटों की बुकिंग करा रहे हैं। 2018 में आई अपनी फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद किंग खान ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया था। इस साल वह तीन फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ से वापसी कर रहे हैं। शाहरुख की फिल्में शुरुआत से ही ओवरसीज में अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। फिल्म ‘पठान’ ने भी विदेशों में एडवांस बुकिंग के नए रेकॉर्ड बनाए हैं।

2. सोशल मीडिया के दौर में आजकल किसी भी फिल्म की यंगस्टर्स के बीच पहुंच उसके यूट्यूब व्यूज से नापी जाती है। इस लिहाज से एसआरके की फिल्म ‘पठान’ के पहले रिलीज हुए गाने बेशर्म रंग को जबर्दस्त पब्लिसिटी मिली। हालांकि इस गाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन इसके चलते इस गाने ने यूट्यूब पर 22 करोड़ व्यूज का नया रेकॉर्ड बनाया है। इसकी बदौलत फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखने वाले लोगों को पता लग गया कि शाहरुख की कोई फिल्म आ रही है।
3. कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है! अपनी पिछली कई फिल्मों की रिलीज से पहले मीडिया इंटरव्यूज या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख अपने बयानों के कारण विवादों का सामना कर चुके हैं। इसका खामियाजा किंग खान के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को भी भुगतना पड़ा। शायद इन्हीं विवादों से बचने के लिए इस बार शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान की रिलीज से पहले किसी भी तरह के इंटरव्यू या प्रेस कॉन्फ्रेंस से परहेज किया है।

4. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर देशभक्ति से जुड़ी फिल्में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख एक भारतीय खुफिया जासूस के रोल में हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इसके तहत वह अपनी खुफिया जासूसों पर आईं पिछली फिल्मों ‘टाइगर’ और ‘वॉर’ के हीरोज सलमान खान और रितिक रोशन को इसकी आने वाली फिल्मों में साथ लाएंगे। चर्चा तो यह भी है कि पठान में सलमान भी बतौर टाइगर नजर आएंगे।

5. हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही फिल्म पठान को दक्षिण भारत में भी शाहरुख खान के फैंस तक पहुंचाने की निर्माताओं की पूरी तैयारी है। फिल्म के तेलुगू ट्रेलर को तेलुगू सुपरस्टार रामचरण ने रिलीज किया है, तो इसके तमिल ट्रेलर को तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने रिलीज किया है। वहीं एस एस राजामौली भी इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख ने तेलुगू टीवी चैनल पर भी अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है

क्यों है फ्लॉप होने का खतरा

1. शाहरुख खान की गिनती बॉलिवुड के सुपरस्टार्स में होती हैं। लेकिन उन्हें बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाए काफी अरसा हो गया है। उनकी आखिरी 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैपी न्यू ईयर अब से करीब 9 साल पहले साल 2014 में रिलीज हुई थी। उसके बाद आईं उनकी फिल्मों दिलवाले, फैन और रईस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं जब हैरी मेट सेजल और जीरो ने तो 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री नहीं की।

2. फिल्म पठान के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर पांच करोड़ लोगों ने देखा है। जबकि इसके बाद रिलीज हुए कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के ट्रेलर को अब तक साढ़े छह करोड़ लोग देख चुके हैं। जबकि वह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म की रीमेक है। पठान के ट्रेलर में हैवी वीएफएक्स के इस्तेमाल के कारण तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की थी। माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर लोगों को उम्मीद के मुताबिक पसंद नहीं आया।

3. पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग के चलते इसके जबर्दस्त पब्लिसिटी जरूर मिली है। लेकिन तमाम फैमिली क्लास दर्शकों को इसमें दीपिका पादुकोण के काफी बोल्ड अंदाज की वजह से यह गाना पसंद नहीं आया। वहीं फिल्म को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड की वजह से भी फिल्म को कुछ नुकसान पहुंचने की संभावना है। इससे पहले भी शाहरुख की पिछली कईं फिल्में तमाम संगठनों के बायकॉट के चलते बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो चुकी हैं।

4. बॉक्स ऑफिस पर कई दशकों से राज कर रहे शाहरुख खान को रोमांस का किंग माना जाता है। लेकिन फिल्म पठान में वह एक्शन अवतार में वापसी कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया के जानकारों का मानना है कि रोमांस के मामले में भले ही आज भी शाहरुख का कोई मुकाबला नहीं हो। लेकिन अगर वह बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखेंगे, तो उनकी तुलना बॉलिवुड के यंग स्टार्स के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के साथ भी जरूर होगी। ऐसे में, मुकाबला काफी तगड़ा है।

5. पठान का बजट करीब 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसे बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जरूरत होगी। पिछले साल कोरोना के बाद खुले सिनेमाघरों में जहां बॉलिवुड के तमाम बड़े स्टार्स की फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। अब शाहरुख खान को अपने सुपरस्टार स्टेट्स को बनाए रखने के लिए पहले दिन कम से कम बीते साल आई रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की पहले दिन 36 करोड़ से ज्यादा कमाई करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button