उत्तर प्रदेशक्राइममुख्य समाचारराज्य

मुरादाबाद : बाइक पर आए तीन आरोपी, अनुज चौधरी की गोली मरकर की हत्‍या

मुरादाबाद: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज चौधरी को शहर के नया मुरादाबाद की पार्श्वनाथ अपार्टमेंट कालोनी में उनके घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया गया। वह साथी नखासा(संभल) के पुनीत के साथ गुरुवार शाम करीब छह बजे कालोनी में टहल रहे थे।

हत्‍या के पीछे बताई जा रही रंजिश

बाइक से आए तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमले में पुनीत घायल हुए हैं। घटना के पीछे असमोली(संभल) के ब्लाक प्रमुख पद की रंजिश बताई जा रही है। घटना की प्राथमिकी ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर , बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों के खिलाफ नामजद दर्ज कराई गई है।

पहले से घात लगाकर बैठे थे हमलवार

संभल के नेकपुर मुख्यतार पुर के मूल निवासी अनुज पांच साल पहले शहर के पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगे थे। उन्हें दो सरकारी गनर मिले थे, जबकि उनके साथ निजी गनर भी रहते थे। गुरुवार शाम को वह फ्लैट से निकलकर जैसे ही कालोनी परिसर में आए।

घात लगाए बैठे हमलावरों ने पुनीत को भागने के लिए चेताया और दो लोगों ने गोली बरसानी शुरू कर दीं। तीसरा बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। अनुज के गनर व कालोनीवासी बाहर आए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे और भाजपा नेता की मृत्यु हो गई थी। पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10 वोट से हार गए थे अनुज

अनुज ने 2021 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में असमोली ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन 10 मतों से पराजित रहे। कुछ दिन पहले उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे। मतदान से पहले ही संतोष देवी हाई कोर्ट से स्टे ले आई थी। इसे लेकर प्रभाकर और अनुज में रंजिश चली आ रही थी।

घटना की प्राथमिकी में ब्लाक प्रमुख के पति और बेटे के अलावा अमरोहा के भवालपुर के अमित और पुष्पेंद्र को नामजद कराया गया है। पुष्पेंद्र को अनुज ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हराया था। इसके अलावा अनुज अमरोहा के मोहित गोली कांड में भी नामजद थे। एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button