मुख्य समाचार

रेणुका शहाणे ने ‘सुरभि’ बन 10 साल टीवी पर किया राज, पुरुषों के दबदबे को अपनी मुस्‍कुराहट से हराकर बनाया मुकाम

नब्बे के दशक में रेणुका शहाणे एक बड़ी टीवी स्टार थीं और उनका शो ‘सुरभि’ काफी हिट था। इस शो में वह सिद्धार्थ काक के साथ फैन्स और दर्शकों की भेजी गईं लाखों चिट्ठियां पढ़ते थे। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद रेणुका शहाणे ने बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा में काम किया। आज वह एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डायरेक्टर भी हैं। हालांकि इस सफर में रेणुका शहाणे को कई बार जज भी किया गया। लोगों ने उलाहने भी मारे। लेकिन एक्ट्रेस ने तमाम उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए एक मिसाल कायम की। जानिए उनकी इंस्पायरिंग जर्नी की कहानी।

‘सुरभि’ का रिकॉर्ड और रेणुका शहाणे का जलवा

रेणुका शहाणे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्म Hach Sunbaicha Bhau से की थी, लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली। इसी दौरान उन्हें हिंदी टीवी शो ‘सुरभि’ में बतौर प्रेजेंटर का रोल मिला। इस शो ने रेणुका शहाणे को घर-घर मशहूर कर दिया। ‘सुरभि’ को तब बच्चों से लेकर बड़े तक बड़े चाव से देखते थे। चूंकि उस समय सोशल मीडिया का जमाना नहीं था तो दर्शक चिट्ठियों के जरिए ही शो के लिए अपने सवाल और मन की बात लिखकर भेजा करते थे।

‘सुरभि’ बन रेणुका का जलवा

​उस समय ‘सुरभि’ इस कदर लोकप्रिय था कि लोग हर हफ्ते 14 लाख चिट्ठियां भेजते थे। रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक भी खूब मन से दर्शकों की चिट्ठियां पढ़ते और जवाब देते थे। यह शो तब 10 साल तक चला था और 10 साल तक रेणुका टीवी की रानी रही थीं।

‘पीसी मौसी’ से शुरुआत फिर शाहरुख संग ‘सर्कस’

बहुत से लोग मानते हैं कि रेणुका ने ‘सुरभि’ से टीवी का सफर शुरू किया था। लेकिन ऐसा नहीं है। रेणुका शहाणे ने ‘सुरभि’ से पहले 1987 में टीवी शो ‘पीसी और मौसी’ में काम किया था। इसमें फरीदा जलाल और पंकज बैरी भी नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने ‘सर्कस’ और ‘लाइफलाइन’ नाम के दो शोज किए। इसके बाद रेणुका शहाणे को ‘सुरभि’ मिला था, जिसके दम पर उन्होंने 10 साल तक टीवी पर राज किया।

‘हम आपके हैं कौन’ से बॉलीवुड में पहचान

उसी दौरान रेणुका शहाणे को सूरज बड़जात्या ने ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म का ऑफर दिया। इस फिल्म में रेणुका, सलमान खान की भाभी के रोल में नजर आई थीं। फिल्म सुपरहिट रही और रेणुका-सलमान की केमिस्ट्री भी खूब पसंद की गई। रेणुका शहाणे ने कुछ और हिंदी फिल्में कीं। बॉलीवुड में कदम जमाने के बाद उन्होंने मराठी सिनेमा में भी कई फिल्में कीं और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

बनीं डायरेक्टर तो मचा दिया तहलका

एक्टिंग में लोहा मनवाने के बाद रेणुका शहाणे ने उस फील्ड में कदम रखा, जहां ज्यादातर पुरुषों का ही दबदबा माना जाता है। यानी डायरेक्शन के फील्ड में। रेणुका शहाणे ने 2009 में फिल्म ‘रीता’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। यह फिल्म उन्होंने अपनी मां शांता गोखले की लिखी किताब ‘रीता वेलिंगर’ पर बनाई थी। इसमें पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ, सुहासिनी मुले और मोहन अगाशे जैसे एक्टर्स नजर आए थे। (फोटो: Instagram)

पुरुषों के दबदबे को हराया!

‘रीता’ के करीब एक दशक बाद रेणुका शहाणे ने बॉलीवुड में भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और फिल्म ‘त्रिभंगा’ बनाई। इसमें उन्होंने काजोल, मिथिला पालकर और तन्वी आजमी जैसी हीरोइनों को साइन किया। रेणुका शहाणे के मन में डायरेक्टर बनने की इच्छा तब पैदा हुई, जब वह 1988 में टीवी शो ‘लाइफलाइन’ में काम कर रही थीं। उसी दौरान वह डॉ. विजया मेहता की असिस्टेंट डायरेक्टर भी थीं। तभी रेणुका को लगा कि उन्हें डायरेक्शन में भी हाथ आजमाना चाहिए। रेणुका शहाणे भले ही एक्ट्रेस भी रही हैं, लेकिन उन्हें डायरेक्टर बनकर ही सुकून मिला। (फोटो: social media)

लोगों के तानों से भी नहीं टूटीं

रेणुका शहाणे जहां प्रोफेशनली काफी सक्सेसफुल रहीं, वहीं निजी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे। जब रेणुका छोटी थीं, तभी उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। इस वजह से लोग उन्हें जज करने लगते थे। एक इंटरव्यू में रेणुका शहाणे ने बताया था कि लोग अपने बच्चों को भी उनसे दूर रखते थे और कहते थे कि इनके साथ मत खेलो क्योंकि ये टूटे घर से आते हैं। यहां तक कि रेणुका शहाणे के टीचर्स भी उन पर बेहूदा कमेंट करते थे। इस बारे में रेणुका ने ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button