दुनिया

रूस की परमाणु सेना सर्वोच्‍च अलर्ट पर, बाइडन को आज करारा जवाब देंगे पुतिन, तीसरे विश्‍वयुद्ध की चेतावनी

मास्‍को: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरा होने से ठीक पहले आज देश को संबोधित करने जा रहे हैं। बाइडन के अचानक से यूक्रेन दौरे के बाद पुतिन के इस भाषण पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने अपनी परमाणु सेना को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा हुआ है। यूक्रेन ने कहा कि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन पश्चिमी देशों को ब्‍लैकमेल करना चाहते हैं और इसी वजह से वह परमाणु ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने चेतावनी दी है कि अगर चीन रूस के साथ जाता है तो दुनिया में तीसरा विश्‍वयुद्ध छिड़ जाएगा।

यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसने ‘व्‍यापक स्‍तर पर’ परमाणु अभ्‍यास शुरू किया है और अपने सेंट्रल कमांड सिस्‍टम मोनोलिथ को सक्रिय कर दिया है। यूक्रेन के जासूसी ने सूचना दी है कि रूस ने अपने परमाणु सेना का अभ्‍यास शुरू किया है। इसमें परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के सभी अंगों सबमरीन, मिसाइल और फाइटर जेट शामिल हैं। परमाणु सेना को कथित रूप से उनके सर्वोच्‍च युद्धक अलर्ट पर रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि पुतिन ‘परमाणु ब्‍लैकमेल’ का इस्‍तेमाल कर रहे हैं ताकि पश्चिमी देश यूक्रेन का समर्थन करना बंद कर दें।

पुतिन रूसी संसद के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने 50 करोड़ डॉलर के सैन्‍य पैकेज का ऐलान किया है। इस बीच रूस के राष्‍ट्रपति आज एक बेहद अहम भाषण देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रूसी संसद के दोनों सदनों को पुतिन संबोधित करेंगे और देश के राजनीतिक और सैन्‍य तंत्र को यूक्रेन युद्ध को लेकर फिर से आश्‍वासन देना चाहेंगे। माना जा रहा है कि पुतिन अंतरराष्‍ट्रीय हालात अपना आकलन भी देंगे। यूक्रेन युद्ध गत 24 फरवरी को शुरू हुआ था और अभी भी यह रूस की योजना के मुताबिक नहीं जा रहा है।

सुपरपावर कहे जाने वाले रूस को युद्ध में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब रूस परमाणु अभ्‍यास करके अपनी ताकत दुनिया को दिखाना चाहते हैं। दावा किया जा रहा है कि रूस की एक परमाणु सबमरीन मिसाइल फायर करने का अभ्‍यास भी कर सकती है। रूस के परमाणु बॉम्‍बर और शीर्ष कमांडरों को भी तामबोव एयर बेस पर तैनात कर दिया गया है जो यूक्रेन से 300 मील की दूरी पर है। इससे पहले बाइडेन सोमवार को औचक दौरे पर कीव पहुंचे, जहां उन्होंने यूके्रन के अपने समकक्ष वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की।

यूक्रेन के औचक दौरे पर गए थे बाइडन

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन पौलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से मिलने के लिए गए थे। इसके बाद वह अचानक यूक्रेन पहुंच गए। सोमवार को पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि यूके्रन की राजधानी में एक महत्वपूर्ण अतिथि का आगमन हुआ है, जिसकी यूक्रेनी राजनीतिज्ञ लेसिया वासिलेंको ने बाद में पुष्टि की, कि यह बाइडेन थे। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को यूक्रेन के औचक दौरे के दौरान आधा अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पैकेज में अधिक सैन्य उपकरण शामिल होंगे, जिसमें तोपखाने गोला-बारूद और होवित्जर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button