खेल

फिर वही गलती… हार के बाद भड़के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें बताया कसूरवार

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 55 रन की करारी शिकस्त झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने एक बार फिर से आखिरी ओवरों में खराब गेंदबाजी की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मुंबई को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया पर रोक दिया। गुजरात ने 15 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन लुटा दिए।

क्या-क्या बोले रोहित?

    रोहित ने मैच के बाद आईपीएल ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘यह काफी निराशाजनक है, आखिरी कुछ ओवरों से पहले तक मैच पर हमारी पकड़ थी। इसके बाद हमने काफी रन लुटा दिए। यह सही गेंदबाजी करने के बारे में है। आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो यह देखना चाहिए लेकिन हम इसमें विफल रहे।’ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘हर टीम की अपनी अलग ताकत है, हमारी बल्लेबाजी अच्छी है तो हम लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे। हालांकि हमने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में संघर्ष किया।’
    आखिरी ओवर्स में गुजरात का सुपर शो

    मिलर ने 14वें ओवर में कार्तिकेय के खिलाफ अपना पहला छक्का जड़ा तो वही अभिनव मनोहर ने चावला के ओवर में दो चौके और छक्का लगाकर 17 रन बटोरे। 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए ग्रीन के खिलाफ मनोहर ने लगातार दो जबकि मिलर ने एक छक्का लगाया। गुजरात ने इस ओवर से 22 रन बटोरे। मेरेडिथ ने अगले ओवर की पहली गेंद पर मनोहर को आउट किया, लेकिन राहुल तेवतिया ने क्रीज पर कदम रखते ही छक्के के साथ खाता खोला। ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मिलर ने छक्का लगाया । तेवतिया ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के के साथ टीम के रन को 200 के पार पहुंचाया।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button