खेल

दाम वही, माल में कमी… चुपचाप ऐसे बढ़ रही है महंगाई

नई दिल्ली: बिस्किट, नमकीन, कॉफी, चायपत्ती, दूध समेत खाने-पीने की कई चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। नतीजतन, इन सारी चीजों के पैकेट छोटे होते जा रहे हैं और दाम पुराने ही लिए जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई और छोटे हो रहे पैकेटों की वजह से लोगों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा बिस्किट की मात्रा में 20 प्रतिशत की कटौती की गई है। साथ ही खाने की चीजों के अलावा हाथ धोने में इस्तेमाल होने वाले हैंड वॉश के पाउच की मात्रा भी कम कर दी गई है। इसी तरह छोटे बच्चों का दूध पाउडर का 500 ग्राम का पैकेट पहले 350 रुपये का था। अब इसकी मात्रा 400 ग्राम कर दी गई है और रेट भी बढ़ाकर 415 रुपये कर दिया गया है।

वेस्ट सागरपुर में ओम स्टोर चलाने वाले संजय गुप्ता ने बताया कि पैकेट में बिकने वाले खाने के सामान की मात्रा लगातार कम होती जा रही है। सबसे बुरा हाल नमकीन और बिस्किट का है। करीब 5 महीने पहले बिस्किट का जो पैकेट पांच रुपये में बिक रहा था, वह आज भी पांच रुपये में बिक रहा है। हालांकि उसकी मात्रा पहले से काफी कम हो गई है। यही हाल, चिप्स, नमकीन समेत सभी पैकेट वाले सामान का भी है। नूडल्स के पैकेट का रेट चार रुपये बढ़ गया है, जबकि इसकी मात्रा पहले से कम कर दी गई है।

रोहिणी सेक्टर-13 में गिरिराज स्टोर चलाने वाले प्रवीन गोयल ने बताया कि बीते एक से दो महीने में महंगाई तेजी से बढ़ी है। सबसे ज्यादा बिस्किट की मात्रा में 20 प्रतिशत की कटौती की गई है। साथ ही खाने की चीजों के अलावा हाथ धोने में इस्तेमाल होने वाले हैंड वॉश के पाउच की मात्रा भी कम कर दी गई है। पहले 99 रुपये में 750 एमएल का एक पैकेट आता था, लेकिन अब उसी रेट में 625 एमएल का पैकेट आ रहा है।

दूध पाउडर हो गया महंगा

कृष्णा नगर में सपना मेडिकल स्टोर चलाने वाले दीपक ने बताया कि पैक्ड आइटम के सामान के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं और उनकी मात्रा भी कंपनियों ने कम कर दी है। दीपक ने बताया कि छोटे बच्चों का दूध पाउडर का 500 ग्राम का पैकेट पहले 350 रुपये का था। अब इसकी मात्रा 400 ग्राम कर दी गई है और रेट भी बढ़ाकर 415 रुपये कर दिया गया है।

बीते कुछ महीने में खाने के पैकेट्स में हुई कटौती

सामान कीमत मौजूदा मात्रा पहले की मात्रा
बिस्किट 5 रुपये 52 ग्राम 80 ग्राम
चायपत्ती 60 रुपये 200 ग्राम 250 ग्राम (50 रुपये)
नमकीन 10 रुपये 42 ग्राम 65 ग्राम
मटर 10 रुपये 42 ग्राम 65 ग्राम
पीनट्स 10 रुपये 38 ग्राम 55 ग्राम
चॉकलेट 10 रुपये 13.2 ग्राम 13.2 ग्राम (5 रुपये)
कॉफी 10 रुपये 5.5 ग्राम 7 ग्राम
टोमैटो 100 रुपये 850 ग्राम 950 ग्राम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button