खेल

इन शेयरों में आज दिख रही तेजी, पहुंचे टॉप ट्रेंडिंग में, मुनाफा कमाने को लगा सकते हैं दांव

मुंबई: शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में प्रमुख इक्विटी सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। मेटल शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। सुबह 10:28 बजे, बैरोमीटर इंडेक्स, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 279.77 अंक या 0.46% बढ़कर 61,392.21 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 87 अंक या 0.48% बढ़कर 18,152 पर पहुंच गया। बाजार में, एसएंडपी बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.71% बढ़ा है, जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.75% बढ़ा है। बाजार में 2,157 शेयरों में तेजी और 1,138 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कुल 180 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक है जो तकनीकी चार्ट पर मजबूत नजर आ रहे हैं। मुनाफा कमाने के लिए इन शेयरों को निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। इन शेयरों में पहला स्टॉक एनसीसी का है। एनसीसी लिमिटेड को अप्रैल 2023 में कुल 6 नए ऑर्डर (3,344 करोड़) प्राप्त हुए हैं। इन आदेशों में से बिल्डिंग डिवीजन से संबंधित 2,506 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर, इलेक्ट्रिकल डिवीजन से संबंधित 538 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर, एक ऑर्डर जल प्रमंडल से संबंधित 300 करोड़ रुपये का मूल्य का शामिल है। ये आदेश राज्य और केंद्र सरकार, एजेंसियों से प्राप्त होते हैं और इसमें कोई आंतरिक आदेश शामिल नहीं है।


वहीं दूसरा शेयर वर्धमान टेक्सटाइल्स का है। कंपनी ने रिन्यू ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (प्रमोटर) और रिन्यू ग्रीन (एमपीआर वन) प्राइवेट लिमिटेड (पावर प्रोड्यूसर) के साथ ‘शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयर होल्डर्स एग्रीमेंट’ किया है। वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयरों में 2% से ज्यादा का इजाफा देखा जा रहा है।

तीसरा शेयर RVNL का है। सार्वजनिक उद्यम विभाग ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नवरत्न का दर्जा दिया है। देश में, नवरत्न कंपनियां वह हैं जो एक हजार करोड़ रुपये के मूल्य तक का निवेश हासिल कर सकती हैं। RVNL के साथ, भारत के पास अब 15 नवरत्न कंपनियां हैं। इसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button