खेल

इस होटल ने साल भर में ही दे दिया 130% से अधिक का शानदार रिटर्न

मुंबई: हर इनवेस्टर मल्टीबैगर स्टॉक की तालाश में रहते हैं। आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका स्टॉक कुछ ऐसा ही है। यह कंपनी है रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड। इसके शेयरों ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले साल दो मई को कंपनी के शेयर की कीमत 141.95 रुपये थी जो कि आज बढ़ कर 337.50 रुपये पर पहुंच गई। यह 130% से अधिक की वृद्धि है।Royal Orchid & Regenta Hotels भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हॉस्पिटेलिटी ब्रांडों में से एक है। यह देश भर के 38 शहरों में 58 होटलों और रिसॉर्ट्स में 3920 से भी ज्यादा गेस्ट रूम्स के पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट करता है। इसकी स्थापना 2001 में उद्योग के दिग्गज चंदर के बलजी (Chander K Baljee) द्वारा की गई थी। साल 2022 तक इसके पास 100 होटलों की शृंखला तैयार हो गई। साथ ही यह देश का एक प्रसिद्ध और विश्वसनीय ब्रांड बन गया है।

कंपनी ने हाल ही में पुणे में स्थित एक नई प्रोपर्टी खरीदी है। पुणे में स्थित रेजेंटा सेंट्रल ग्रैंड एक्सोटिका कंपनी की ब्रांड आॅफरों में शामिल है। कंपनी ने रेवेन्यू-शेयरिंग के फार्मूले पर इस प्रोपर्टी का एक्विजिशन किया है, जो सीधे तौर पर बॉटम लाइन इनकम में योगदान करेगी।

Royal Orchid & Regenta Hotels के शेयर आज 345.45 रुपये पर खुला जो कि आज का उच्च स्तर है। निचले स्तर पर कंपनी का शेयर 334.75 रुपये को छुआ। इस समय यह स्टॉक 0.85% की गिरावट के साथ 337 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 348 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 112.55 रुपये है। 911.48 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ कंपनी का आरओसीई 7.53 प्रतिशत और आरओई 3.28 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button