खेल

मार्केट खुलते ही इस शेयर ने लगाई छलांग, कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका

 खराब वैश्विक संकेतों के कारण ब्रॉडर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से कुछ शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कई टॉप-क्वालिटी स्टॉक्स में मजबूत बाइंग इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। इस बीच रियल्टी स्टॉक्स में फ्रेश बाइंग इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है और यह सेक्टर मार्केट को सपोर्ट करने वाले टॉप परफॉर्मर्स में शामिल है। गुरुवार के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में हेमीस्फीयर प्रॉपर्टीज (Hemisphere Properties) के शेयरों में करीब पांच फीसदी की तेजी आई। कीमत में तेजी के साथ-साथ इसका वॉल्यूम भी एवरेज से अधिक रहा। टेक्निकली इस स्टॉक ने लोअर लेवल पर अपने कंसोलिडेशन पैटर्न से स्ट्रॉन्ग प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट दिया है।
इस शेयर में अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 45 फीसदी गिरावट आई थी लेकिन अब इसने बेस बनाया है और इसमें लोअर लेवल से भारी उछाल आई है। यह अपने सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है और यह अपने पिछले स्विंग हाई से ऊपर ट्रेड कर रहा है। बुलिश टेक्निकल पैरामीटर्स भी पॉजिटिव प्राइस पैटर्न को सपोर्ट कर रहे हैं। इसका 14 दिन की अवधि का RSI (70.34) सुपर बुलिश जोन में है और यह इस स्टॉक में मजबूत स्ट्रेंथ का इशारा कर रहा है।इसका ADX भी 35 से ऊपर है और स्ट्रॉन्ग ट्रेंड स्ट्रेंथ दिखा रहा है। इसका OBV पीक पर है और वॉल्यूम के हिसाब से मजबूत स्ट्रेंथ दिखा रहा है। कुल मिलाकर यह स्टॉक टेक्निकली स्ट्रॉन्ग है और बेहतर ब्रेकआउट के बाद इसमें तेजी बनी रहने की उम्मीद है। लोअर लेवल पर इसमें इंस्टीट्यूशनल बाइंग दिख रही है। इसे देखते हुए इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक है। ट्रेडर्स आने वाले सेशंस में इस स्टॉक पर करीबी नजर रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button