दुनिया

जर्सी आईलैंड में धमाके में तीन की मौत:एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता, तबाह हुई तीन मंजिला इमारत

इंग्लैंड के जर्सी आईलैंड पर एक तीन मंजिला इमारत में शनिवार सुबह हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग अब तक लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। फायर फाइटर, रेस्क्यू टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर लगातार बचाव और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

जर्सी सरकार ने बचाव अभियान की एक वीडियो ट्वीट की है जिसमें धमाके के बाद की तबाही और मलबा नजर आ रहा है। धमाके में कई कारें भी बर्बाद हो गईं। पुलिस ने बताया कि धमाके से तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई थी। ये बहुत बड़ा धमाका था। ऐसा लग रहा था जैसे पहले यहां कोई इमारत थी ही नहीं।

घटना का मलबा साफ करने में कई दिन लगने की संभावना है। लोगों की सहायता करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है। डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डोमिनिक राब ने ट्वीट किया कि घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने बचाव टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हम किसी भी तरह से मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

नहीं पता चला धमाके की वजह

स्थानीय लोगों ने गैस की बदबू आने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया था। लेकिन अभी तक धमाके के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। बचाव टीम का पूरा ध्यान लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना है। जर्सी पुलिस के मुख्य अधिकारी रोबिन स्मिथ ने कहा है कि धमाके के कारण को पता लगाया जा रहा है लेकिन लोगों को अटकलें लगाने से बचना चाहिए। एक वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जांच के लिए लगाया गया है।

चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि धमाके के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन अभी अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगी।

सावधानी से हटाया जा रहा मलबा

जर्सी पुलिस शनिवार सुबह 4 बजे ही मौके पर पहुंच गई थी। धमाके के बाद लगी आग को फायर बिग्रेड ने तत्परता से बुझा लिया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में कई जगह छोटी-छोटी आग दिखती रही जिसे समय रहते बुझा दिया गया। लेकिन साइट अभी भी सुरक्षित नहीं है। मौके से मलबे को सावधानी से हटाया जा रहा है जिससे बचाव अभियान तेज हो सके। साउथ वेस्ट खतरनाक क्षेत्र रिस्पांस टीम और हैम्पशायर की सर्च और रेस्क्यू टीम मौके पर अभियान चला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button