खेल

IPL के सूरमाओं के आगे कीवी गेंदबाजों की खैर नहीं, आज आसमान नहीं बरसा तो बरसेंगे रन

माउंट माउंगानुई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अब दो मैचों की रह गई है। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मुकाबले में जगह जरूर बदल गया है लेकिन परिस्थितियां पहली की तरह ही हैं। मतलब दूसरे मुकाबले के भी बारिश में धुलने के पूरे आसार हैं क्योंकि मौसम पूर्वानुमान में रविवार को बारिश की आशंका जताई गई है। अगर मौसम पूर्वानुमान गलत निकलता है और मैच खेला जाता है तो यहां काफी चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। इस मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 199 रन है।
टीम इंडिया अब 2023 वनडे और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन के तलाश में जुटी हुई है। यह दौरा टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए एक मौके की तरह है। खासकर युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के लिए। दोनों के आज खेलने की उम्मीद है। भुवनेश्वर को भी मौका मिल सकता है जो कि अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि (एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 40 विकेट चटकाने से महज चार विकेट दूर) के करीब खड़े हैं। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। चहल भी इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
हाल के समय में ग्लेन फिलिप्स टी20 के सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं। जब युजवेंद्र चहल को काफी समय बाद पहला मैच मिलेगा तो दोनों के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप में चहल को बेंच पर बिठाए रखा था। फिलिप्स ने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपने पिछले मैच में 51 गेंद में 108 रन बनाए थे। हालांकि सारी निगाहें कप्तान केन विलियमसन पर होंगी जो काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो स्पिनर ईश सोढ़ी का यह घरेलू मैदान है। वह इस मैच में अपना शत प्रतिशत देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
संभावित प्लेइंग XI (Ind vs Nz Playing XI)
भारत: ईशान किशन, शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन।
दो साल बाद इस मैदान पर कोई टी20 इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा। पहली पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर 199 रहा है। हालांकि स्पिनर्स यहां ज्यादा प्रभावी रहे हैं। आज का मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है
60 सिक्स सूर्यकुमार यादव इस साल लगा चुके हैं जो टी20 इंटरनैशनल के एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रेकॉर्ड है
30 रन अगर और बनाते हैं तो टी20 इंटरनैशनल में अपने एक हजार पूरे कर लेंगे भारत के ऋषभ पंत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button