खेल

क्या दिमाग लगाया, PWD Rest Houses को किराए पर चढ़ा कर यह राज्य कमा रहा है करोड़ों

नई दिल्ली:पीडब्ल्यूडी (PWD) यानी लोक निर्माण विभाग को जानते हैं? वही विभाग, जो आपके राज्य में सड़कें बनाता है। इसके रेस्ट हाउस या इंस्पेक्शन बंगलो (Inspection Bungalow) को आपने कभी देखा है? यदि नहीं देखा है तो एक बार देख आइए। इसकी शान-ओ-शौकत और भव्यता को देख कर आप फाइव स्टार रिसोर्ट (Five Star Resort) को भूल जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस शहरों के भीड़-भाड़ से दूर किसी वीरान जगह बने होते हैं। ये इंस्पेक्शन बंगलो होते हैं तो वीरान जगह पर, लेकिन व्यवस्था ऐसी होती है जैसे रेगिस्तान में नखलिस्तान हो। इन रेस्ट हाउसों में सरकारी अधिकारी तो आराम से ठहर जाते हैं, लेकिन आम लोग ठहरने के लिए तरसते हैं। लेकिन देश में एक राज्य ऐसा भी है, जो कि इस रेस्ट हाउस को आम लोगों के लिए खोल दिया है। यह राज्य है केरल (Kerala)। वहां के रेस्ट हाउस लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि बीते साल सरकार ने इसे किराए पर देकर करोड़ों रुपये की कमाई कर ली।

रेवेन्यू में हुई 54 फीसदी की बढ़ोतरी

केरल सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउसों को टूरिस्ट और आम जनता के लिए खोलने की योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। इन रेस्ट हाउसों को राज्य के सबसे बड़े होस्पिटेलिटी नेटवर्क (Kerala Hospitality Network) में बदलने से केरल सरकार को इससे मिलने वाले रेवेन्यू में 54 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। राज्य के लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के हवाले से खबर आई है कि, नवंबर 2021 में सरकार द्वारा इस सुविधा को पीपुल्स रेस्ट हाउस (Peoples Rest House) के रूप में फिर से शुरू करने के बाद महज नौ गेस्ट हाउसों से आमदनी बढ़कर 6.32 करोड़ रुपये हो गई है।

पिछले साल हुई एक लाख से भी ज्यादा बुकिंग

पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के मुताबिक इन रेस्ट हाउसों की बुकिंग के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। साथ ही चेक-इन और चेक-आउट समय के समय का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इससे आम जनता के लिए सरकारी रेस्ट हाउस सुलभ हो गया। इसके बाद एक अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच इसमें कुल 1.08 लाख बुकिंग दर्ज की गईं। यह पिछले साल के मुकाबले बुकिंग में 57 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।

जनता के पूछ कर हो रहे हैं सुधार

रियास का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउसों में कुछ जरूरी सुधार भी किए जा रहे हैं। वहां सुविधाओं में क्या बढ़ोतरी की जाए या वहां होस्पिटेलिटी का स्टेंडर्ड क्या हो, इसके लिए आम लोगों से प्रतिक्रिया ली जा रही है। इसी के अनुरूप उसमें सुधार भी किया जा रहा है। उन्होंने अपने विचारों और सुझावों को साझा करके इसे बड़ी सफलता बनाने के लिए रीब्रांडिंग पहल का समर्थन करने के लिए जनता को धन्यवाद भी दिया है।

कहां के रेस्ट हाउस रहे हिट

बीते वित्त वर्ष के दौरान त्रिवेंद्रम के थाइकौड (Thycaud) स्थित रेस्ट हाउस और कोझिकोड (Kozhikode) और मुन्नार (Munnar) के रेस्ट हाउस को टूरिस्टों ने खूब पसंद किया। वहां की बुकिंग सबसे ऊपर रही। पिछले 18 महीनों में मुन्नार और अलप्पुझा (Alappuzha), दोनों प्रमुख पर्यटन स्थलों (Kerala Tourist Place) के रेस्ट हाउसों से रेवेन्यू में तीन गुने की बढ़ोतरी हो गई है। अलप्पुझा , कोट्टयम (Kottayam), त्रिशूर (Thrissur) और थलास्सेरी (Thalassery) में भी रेवेन्यू और बुकिंग, दोनों में तेज वृद्धि दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button