देश

यह कौन सी देश भक्ति है… सावरकर के बहाने राहुल गांधी ने जयशंकर और मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: मौका था छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन का। अधिवेशन के अंतिम दिन आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निशाने पर एक बार फिर वीर सावरकर रहे। मंच से सावरकर के बहाने राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन की अर्थव्यवस्था वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी?यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। उन्होंने सावरकर का नाम लेते हुए कहा कि यह सावरकर की विचारधारा है कि जो आपसे ताकतवर हो उसके सामने सिर झुका दो।


जयशंकर का चीन पर बयान और राहुल ने कर दी सावरकर से तुलना
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है। इसी बयान पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी?यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। इसको कायरता कहते हैं।


राहुल गांधी ने अधिवेशन में कहा कि सावरकर की विचारधारा है। अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है? उन्होंने सवाल किया कि यह किस तरह का राष्ट्रवाद है कि विदेश मंत्री एक बड़ी अर्थव्यवस्था से डरते हैं। राहुल ने आगे कहा कि यह सावरकर की समझौता और सत्ता-राही की विचारधारा है जबकि कांग्रेस की विचारधारा सत्याग्रह है।

आज सावरकर की पुण्यतिथि है
भारत के राजनीतिक इतिहास में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर काफी विवाद है। सत्ता पक्ष उन्हें असली स्वतंत्रता सैनानी बताता है तो वहीं दूसरी ओर एक धड़ा ऐसा है जो उन्हें कायर और अंग्रेजों का पिट्ठू बताता है। संयोग से आज वीडी सावरकर की पुण्यतिथि है। राहुल गांधी ने भी आज ही के दिन सावरकर के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button