खेल

चीन में क्यों गायब हो रहे अरबपति, जैक मा के बाद अब ये… जानिए कौन हैं लापता Bao Fan

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी मुल्क चीन (China) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां कारोबारियों के अचानक लापता होने की खबरें आ रही हैं। पहले अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) अचानक गायब हो गए और अब एक और बड़े इंवेस्टमेंट बैंकर के लापता होने से हंगामा मचा है। चीन के सबसे बड़े इंवेस्टमेंट बैंकों में से एक बाओ फैन (Bao Fan) लापता हैं। बाओ फैन की कंपनी रेनसॉ ने हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी और कहा कि काफी कोशिशों के बावजूद बाओ से संपर्क नहीं हो पा रहा कंपनी के मुताबिक 52 साल के बाओ पिछले तीन-चार दिनों से गायब है। इस खबर के आते ही कंपनी के शेयर 50 फीसदी तक गिर गए।

 

चीन से लापता हो रहे कारोबारी

चीन के सबसे बड़े इंवेस्टमेंट बैंकर्स में से एक बाओ फैन लापता है। इससे पहले अलीबाबा के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) लापता थे, जिसके बाद वो टोक्यो में मिले। उनसे पहले 2015 में चीन के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले गुओ गुआंगचांग भी इसी तरह से अचानक गायब हो गए थे। इसके बाद 2020 में चीन के रियल एस्टेट के किंग कहे जाने वाले रेन झिकियांग अचानक से लापता हो गए। साल 2021 में जैक मा गायब हो गए। अब बाओ के गायब होने की खबर से सबसे होश उड़ा दिए है। कंपनी के शेयर धराशाही हो गए हैं। बाओ के गायब होने के बाद से एक बार फिर से सवाल उठने लगा है कि आखिर क्यों चीनी कारोबारी अचानक से गायब हो रहे हैं।

क्यों लापता हो रहे हैं चीनी कारोबारी

चीन के बड़े कारोबारी अचानक से लापता हो रहे हैंं। अगर घटनाओं को देखें तो रेन झिकियांग ने कथित तौर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग की आलोचना की थी। जिसके कुछ दिन बाद ही वो अचानक लापता हो गए। बाद में उन्हें 18 साल की सजा सुना दी गई । वहीं जैक मा ने भी कारोबार में चीनी सरकार के दखल की खुलेआम आलोचना की थी। वो भी गायब हो गए। महीनों बाद वो टोक्यो में मिले। चीन की सख्त करप्शन नीति से बिजनसमैन डरे हुए है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बाओ की कंपनी के प्रेसिडेंट कोंग लिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। जिसके बाद उनसे भी पूछताछ हो रही थी। देखने में आया है कि जब-जब चीन में कोई कारोबारी किसी भी सरकारी जांच में शामिल होता है, उसके बाद वो अचानक से गायब हो जाता है।

कौन हैं बाओ फैन

बाओ चीन के बड़े इंवेस्टमेंट बैंकर हैं। उन्होंने साल 2005 में चाइन रेनसॉ की शुरुआत की थी। इस कंपनी की मदद से वो कई टेक कंपनियों के बीच डील करवाते हैं। कंपनियों के बीच मर्जर में अहम रोल निभाते हैं। उन्होंने Didi कैब बुकिंग और Kuaidi के विलय, फूड डिलीवरी ऐप Meitus और Dianping के मर्जर में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा उन्होंने जेडी डॉट कॉम ई कॉमर्स का आईपीओ लाने में अहम जिम्मेदारी निभाई है। उनकी कंपनी ने Ctrip और Qunar के टाईअप करवाया है। बाओ टेक फर्म के बड़े निवेशक रहे हैं। उनकी गिनती चीन के टॉप लीडिंग ब्रोकर के तौर पर होती है।

चीन सरकार की सख्त नीति

चीन की सरकार की नीतियां कारोबारियों के गायब होने की बड़ी वजह है। जानकार मानते हैं कि कारोबारियों से चीनी सरकार जिस तरह का बर्ताव करती है, वो एक बड़ी वजह है।चीन की सरकार नहीं चाहती है कि निजी कारोबारियों के हाथों में अधिक संपत्ति हो। शी जिंनपिंग इसे बड़ा खतरा मानते हैं। जिसका नतीजा है कि पिछले कुछ सालों से चीन में कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने, उन्हें गिरफ्तार करने के मामले बढ़े है। साल 2012 में सत्ता में आने के बाद ही चीन की शी जिनपिंग सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू कर दिया। इस कानून ने पूरे चीन में खौफ पैदा कर रखा है। इस कानून के तहत चीन में अब तक लाखों लोगों की जांच की जा चुकी है। सिर्फ कारोबारी ही नहीं सेना के जवानों और अधिकारियों को भी इस कानून के तहत सजा सुनाई गई है। माना जाता है कि कई कारोबारी तो इस कानून के डर से ही छिप जाते हैं। कुछ को सरकार गायब कर देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button