मुख्य समाचार

गीता के श्लोक का गलत उच्चारण, जबरन एक्शन, भ्रष्ट कहानी.. टॉर्चर है Salman की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर

बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान को इंडस्ट्री में काफी वक्त हो गया है। सालों से सलमान ने अपने लिए एक जबरदस्त फैनबेस बना लिया है जो उनकी कोई भी फिल्म आ जाए, जरूर देखने जाते हैं। सलमान खान लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ आ रहे हैं और इस फिल्म में इतनी बड़ी कास्ट है कि आप कहानी भले ही याद कर लें लेकिन कास्ट का नाम भूल जाएंगे। ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चित हर स्टार को सलमान ने इसी फिल्म में साइन कर लिया है। खैर, ये तो रही कास्ट की बात.. मैं टॉपिक से जरा भी भटके बिना सिर्फ भाईजान पर बात करना चाहूंगी जिनकी फिल्म में ना तो एक्टिंग है, ना डांस ना अच्छी कहानी और ना ही डायलॉग डिलीवरी और बावजूद इन सबके सलमान खान खूब गरदा उड़ा रहे हैं।

‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान (Salman Khan) का लुक वही उनकी पुरानी फिल्मों में घिसे-पिटे अवतार की तरह है। ऐसा लग रहा है कि कुछ अपनी ही दो-चार फिल्मों को मिलाकर सलमान ने एक फिल्म बना दी है, दर्शकों को ये याद दिलाने के लिए कि उन्होंने बीते सालों में क्या काम किया है। सलमान पर्दे पर तो बहुत अच्छे दिखते हैं लेकिन उतनी ही वाहियात उनकी एक्टिंग है और ताज्जुब की बात ये है कि उसी एक्टिंग पर वो पिछले 35 साल से टिके हुए हैं। फिल्म में अपने से बहुत छोटी पूजा हेगड़े के साथ जबरदस्ती की केमेस्ट्री दिखाने वाले सलमान की उम्र साफ पता चल रही है और इसे देखकर वाकई कह सकते हैं कि पूजा उनकी बेटी लग रही हैं।

सलमान खान ने की गीता के श्लोक की तौहीन

सबसे अहम बात जो ट्रेलर देखने के बाद से ही दिमाग में घूम रही है वो ये है कि ट्रेलर शुरू होते ही श्रीमद्भागवद गीता का एक श्लोक आता है जिसे सलमान बोलते हैं ‘धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः। मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय।’ घृतराष्ट्र का बोला हुआ ये अंश सलमान कुछ ऐसे बोलते हैं जैसे कि वो ज्यादातर बातें अक्सर अपने मुंह में ही बोल लेते हैं। सलमान ये भूल गए कि इस वाक्य को वो अपनी फिल्म में एक डायलॉग की तरह बोल रहे हैं ना कि घर में बैठकर, नींद से जागकर, सोते-सोते और सबसे गड़बड़ बात ये कि इस सीन के तुरंत बाद पूजा हेगड़े के साथ लव सीन, जो कि पल्ले ही नहीं पड़ा क्यों।

मीठे लड्डू में चिरौंजी सा है ट्रेलर

‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर बिल्कुल वैसा ही है जैसे बिना चीज का पिज्जा, जैसे बिना पनीर के पनीर बटर मसाला, जैसे बिना संगमरमर के ताज महल और जैसे बिना शर्ट उतारे सलमान खान। समझ नहीं आता फिल्मों में इतना लंबा साल देने के बाद सलमान अभी भी लोगों का टेस्ट क्यों नहीं समझ पाए हैं। माना कि बॉडी को दमकाए रखने के लिए उम्र का पता न चलने देना एक कला है लेकिन एक उम्र होने के बावजूद उन रोल्स को चुनना जो कि आपको केवल बेढंगा दिखा सकते हैं, दोनों अलग बात है। सलमान खान ने इस फिल्म में वही काम किया है।

कुछ नहीं है ‘किसी का भाई किसी की जान’ में, बताएं क्या?

फिल्म में सलमान के अलावा शहनाज गिल, पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), भूमिका चावला, पलक तिवारी, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी हैं। ये नाम इंडस्ट्री में बड़े नाम हैं और सलमान खान की फिल्म में कुछ छोटे रोल्स कर रहे हैं। भले ही सलमान लीड रोल प्ले कर रहे हों लेकिन ये कुछ नाम ऐसे हैं जो छोटे रोल्स होने के बावजूद उनकी लाइमलाइट छीन सकते हैं।

सलमान को समझनी पड़ेगी बात

सलमान को ये समझने की बहुत जरूरत है कि वो आम जिंदगी में ठहाके लगाने वाले शब्दों को लेकर किसी मूवी का टाइटल नहीं बना सकते। सलमान खान की जो फैन फॉलोइंग है उसका लिहाज तो उन्हें करना ही चाहिए। तो कुल मिलाकर उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ‘कुछ भी नहीं’ के बराबर है, जो 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button