देश

बीजेपी को 2021-22 में 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला, कांग्रेस समेत 6 दलों के कुल चंदे से भी तीन गुना, पढ़ें डीटेल

नई दिल्ली: चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 614 करोड़ रुपये, जबकि कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये चंदा प्राप्त हुआ। एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने 7,141 चंदों से (20,000 रुपये से अधिक) प्राप्त कुल चंदा 780.774 करोड़ रुपये घोषित किया है।


रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भाजपा ने 4,957 चंदों से कुल 614.63 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है, जिसके बाद कांग्रेस का स्थान है। कांग्रेस ने 1,255 चंदों से 95.46 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है। भाजपा की तरफ से घोषित चंदा इस अवधि के लिए कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), एनपीईपी, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से घोषित कुल चंदे से तीन गुना अधिक है।’

एडीआर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने घोषणा की है कि उसे 2021-22 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं प्राप्त नहीं हुआ, जैसा कि वह पिछले 16 वर्षों से घोषणा करती रही है।

राष्ट्रीय दलों के लिए कुल चंदा 2021-22 के दौरान 187.03 करोड़ रुपये बढ़ गया, जो 2020-21 से 31.50 प्रतिशत अधिक है। भाजपा को चंदा 2020-21 के 477.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2021-22 में 614.63 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल में 28.71 प्रतिशत तक की वृद्धि है। कांग्रेस का चंदा वित्त वर्ष 2020-21 के 74.52 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2021-22 के दौरान 95.46 करोड़ रुपये हो गया, जो 28.09 प्रतिशत की वृद्धि है।

सीपीएम और एनसीपी ने 2020-21 की तुलना में 2021-22 में चंदे की राशि क्रमश: 22.06 प्रतिशत (2.85 करोड़ रुपये) और 40.50 प्रतिशत (24.10 लाख रुपये) कम प्राप्त होने की घोषणा की है। राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को सौंपी गई उनकी चंदा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

भाजपा और कांग्रेस को प्राप्त चंदे में 353 करोड़ रुपये प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने दिया है जो अधिकतम राशि पाने वाले दलों को शीर्ष चंदा देने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नुवोको विस्टाज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कांग्रेस को 15 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button