खेल

नीम करोली बाबा का आशीर्वाद, वृंदावन में राधे-राधे, विराट के फैंस बोले- कोई खाली हाथ नहीं लौटता

गुवाहाटी: विराट कोहली के धमाकेदार शतक के बूते भारत ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय में 67 रन से हराया। टॉस गंवाकर भारत ने छह विकेट पर 373 रन बनाए। विराट के बल्ले से 88 गेंद में 113 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी निकली। जवाब में श्रीलंका आठ विकेट पर 306 रन ही बना पाया। 45वां वनडे शतक लगाते वाले कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए। विराट की सेंचुरी पूरा करते ही सोशल मीडिया पर नीम करोली बाबा भी ट्रेंड करने लगे। लोगों का कहना है कि यह शतक बाबा के आशीर्वाद से ही आया है क्योंकि अपने दर पर माथा टेकने वालों को नीम करोली बाबा कभी खाली हाथ नहीं लौटाते।

दरअसल, विराट अपनी कामयाबी के लिए बाबा नीम करोली से आशीर्वाद मांगते हैं। बाबा नीम करोली को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। बीते दिनों विराट अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड स्थित आश्रम पहुंचे थे। बाबा ने 1964 में उत्‍तराखंड में कुमाऊं की पहाड़ियों के बीच आश्रम की स्‍थापना की थी। आश्रम नैनीताल से करीब 40 किलोमीटर दूर है। दिल्ली में भी नीम करोली बाबा का आश्रम बना हुआ है, महरौली में स्थित है। ऋषिकेश में भी बाबा का भव्य सुंदर सा आश्रम है।

    उत्तरप्रदेश के अकबरपुर में 1900 के आसपास में जन्में बाबा नीम करोली का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। 17 साल की उम्र में ही उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी थी। 1958 में घर त्यागने के बाद बाबा 1961 में बाबा पहली बार यहगां पहुंचे और 1964 में आश्रम की स्थापना की। नीम करोली बाबा के भक्तों में सिर्फ हिंदुस्तानी ही नहीं बल्कि विदेशी भी शामिल हैं। बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत कई बड़े राजनेता नीम करोली बाबा के दर पर माथा टेकने आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में फैंस कोहली के इस शतक को बाबा नीम करोली का प्रताप बता रहे हैं।

    इस शानदार जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा रहता है। मैं नहीं सोचता कि मैंने अपनी पारी में कुछ अलग किया।’ बताते चलें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी थी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button