मुख्य समाचार

भारत के हाथ निराशा, ऑस्टिन बटलर और केट ब्लैंचेट बेस्‍ट एक्‍टर, जर्मन फिल्म को 7 अवॉर्ड Curated by स्‍वपनल सोनल

ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA 2023) की घोषणा हो चुकी है। इस 76वें अवॉर्ड समारोह का आयोजन 19 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ। इस बार ‘बाफ्टा अवॉर्ड्स’ में जर्मन फिल्‍म ‘ऑल क्‍वाइट ऑन द वेस्‍टर्न फ्रंट’ की धूम रही। इसे बेस्‍ट फिल्‍म और बेस्‍ट डायरेक्‍टर के साथ ही 7 कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। अवॉर्ड्स की घोषणा के साथ ही हर तरफ बेस्‍ट एक्‍ट्रेस केट ब्लैंचेट (TÁR), बेस्‍ट एक्‍टर ऑस्टिन बटलर, (Elvis), और बेस्‍ट डायरेक्‍टर एडवर्ड बर्जर (All Quiet on the Western Front) की चर्चा है। हालांकि, भारत के हाथ निराशा लगी है। भारतीय फिल्म ‘All That Breathes’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला था। लेकिन यह अवॉर्ड ‘Navalny’ को मिला है। जेम्‍स कैमरून की फिल्‍म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को भी बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट्स का अवॉर्ड मिला है। आइए एक नजर डालते हैं ’76वें बाफ्टा अवॉर्ड्स 2023′ के विनर्स की पूरी लिस्‍ट पर-

    76th Bafta Awards 2023 Winners List:

    • बेस्ट फिल्म - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
    • बेस्‍ट लीडिंग एक्ट्रेस- केट ब्लैंचेट (Cate Blanchett – Tár)
    • बेस्‍ट लीडिंग एक्टर- ऑस्टिन बटलर (Austin Butler – Elvis)
    • बेस्ट डायरेक्टर - एडवर्ड बर्जर (Edward Berger – All Quiet on the Western Front)
    • बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- केरी कॉन्डन (Kerry Condon – The Banshees of Inisherin)
    • बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्टर- बैरी केघन (Barry Keoghan – The Banshees of Inisherin)
    • बेस्ट कास्टिंग – एल्विस (Elvis)
    • बेस्‍ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन, इयान स्टोकेल (Edward Berger, Lesley Paterson, Ian Stokell – All Quiet on the Western Front )
    • बेस्‍ट एडिटिंग – एवरिथिंग एवरीवेहयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All at Once)
    • बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी – ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
    • बेस्‍ट एनिमेटेड फिल्‍म – गुइलेर्मो डेल टोरोस का पिनोकियो (Guillermo del Toro’s Pinocchio)
    • बेस्‍ट ओरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले – मार्टिन मैकडोना (Martin McDonagh – The Banshees of Inisherin)
    • बेस्‍ट स्‍पेशल विजुअल इफेक्‍ट्स – अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)
    • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री – नवलनी (Navalny)
    • ईई बाफ्टा राइजिंग स्टार अवार्ड – एम्मा मैके (Emma Mackey)
    • बेस्‍ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
    • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – एल्‍व‍िस (Elvis)
    • आउटस्‍टैंडिंग ब्रिटिश फिल्‍म – द बैन्‍श‍ीज ऑफ इनिशेरिन (The Banshees of Inisherin)
    • बेस्‍ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म – एन आयरिश गुडबाय (An Irish Goodbye)
    • बेस्‍ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन – द बॉय, द मोल, द फॉक्‍स एंड द हॉर्स (The Boy, the Mole, the Fox and the Horse)
    • बेस्‍ट मेकअप एंड हेयर – एल्विस (Elvis)
    • बेस्‍ट प्रोडक्शन डिजाइन – बेबीलॉन (Babylon)
    • बेस्‍ट साउंड – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
    • बेस्‍ट ओरिजनल स्कोर - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button