मुख्य समाचार

बाफ्टा में राजामौली की RRR का नाम-ओ-निशान नहीं, बौखलाए फैन्स बोले- यह शर्मनाक है

साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद ऑस्कर की नॉमिनेशन लिस्ट में भी जगह बना ली है। फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर्स और मेकर्स से लेकर साउथ के फैन्स इस वक्त सातवें आसमान पर हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि ‘आरआरआर’ के फैन्स बौखलाए नजर आ रहे हैं। दरअसल बाफ्टा अवॉर्ड्स में फिल्म RRR का कहीं नामोनिशान नहीं है और यही देखकर फैन्स इस वक्त गुस्से में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस बार BAFTA Awards 2023 में जर्मन फिल्म ‘All Quiet on the Western Front’ ने खूब अवॉर्ड झटके। इस अवॉर्ड सेरिमनी में जर्मन फिल्म को एक-दो नहीं बल्कि 7 अवॉर्ड मिले, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म और इंग्लिश लैंग्वेज की बेस्ट फिल्म नहीं कैटिगरी शामिल हैं। यह फिल्म World War की त्रासदी पर Erich Maria Remarque की लिखी नॉवल पर बेस्ड है जो एक यंग सोल्जर की कहानी है। इस नेटफ्लिक्स ड्रामा को 14 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिले थे जिसमें से 7 अवॉर्ड इस फिल्म की झोली में गिरे।

नॉमिनेशन तक नहीं मिलने से बौखला उठे हैं यूजर्स

वहीं इन दिनों ऑस्कर में नॉमिनेशन की वजह से राजामौली की फिल्म RRR की चर्चा हॉलीवुड तक भी खूब रही है। ऐसे में BAFTA Awards में इस फिल्म को नॉमिनेशन तक नहीं मिलने से बौखला उठे हैं। अब ये फैन्स बाफ्टा के खिलाफ ट्वीट करते नजर आ रहे हैं। इस अवॉर्ड शो पर गुस्साए फैन्स ने लिखा है- यह शर्मनाक है कि इस फिल्म को एक भी नॉमिनेशन नहीं मिला, दरअसल बाफ्टा इस मास्टरपीस के लिए तैयार ही नहीं है।

लोगों ने कहा- ब्रिटिश पूर्वजों की खराब इमेज दिखाने की वजह से तो नहीं हुआ ऐसा?

एक अन्य ट्वीट में यूजर ने लिखा है, ‘बाफ्टा में इतना भी दम नहीं कि RRR को किसी भी कैटिगरी में ऩॉमिनेट भी कर सके। क्या इसकी वजह ये तो नहीं कि RRR ने ब्रिटिश पूर्वजों की खराब इमेज दिखाई है? हालांकि, फैन्स की निगाहें अब ऑस्कर पर थमी हुई हैं, जहां RRR नॉमिनेटेड है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button