देश

अमृतपाल सिंह पर हमला करवाकर पंजाब को दहलाने की फिराक में खालिस्तानी, खुफिया विभाग का अलर्ट

नई दिल्ली: पंजाब को एक बार फिर दहलाने की साजिश की जा रही है। दहशतगर्द खालिस्तानी समर्थन अमृतपाल सिंह की हत्या कर इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल खुफिया एजेंसियों ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर हमले का अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कुछ देश विरोधी तत्व उस पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। इसकी आड़ में पंजाब की कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। खुफियां एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया है, साथ ही केंद्र सरकार को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

एजेंसियों ने आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के बारे में भी चेतावनी दी है, जो G20 शिखर सम्मेलन से पहले नापाक हरकत करने की धमकी दे रहा है। अलर्ट में लिखा है कि देश-विरोधी ताकतों ने ‘वारिस पंजाब डे’ के अमृतपाल सिंह पर हमला करने की योजना बनाई है, इस हमले में सिंह को ज्यादा से ज्यादा से नुकसान पहुंचाने की मंशा है। हालांकि इस साजिश को कौन अंजाम देगा और कहां अंजाम दिया जाएगा, इसका इनपुट अभी खुफिया एजेंसियों के पास नहीं है।

सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से मुलाकात की

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की कानून व्यवस्था पर उनके साथ चर्चा की। दोनों ने फैसला किया कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी। सूत्रों के अनुसार, मान ने अजनाला घटना से जुड़ी परिस्थितियों के बारे में शाह को बताया। पिछले सप्ताह अमृतसर के अजनाला में स्वयंभू सिख उपदेशक एवं खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अपने एक साथी की रिहाई के लिए एक थाने में पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए थे। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तलवारें एवं बंदूक थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button