खेल

मेरे करियर का आखिरी पड़ाव.. सिर्फ यादों में रह जाएगा धोनी का जादू, जल्द आने वाला है संन्यास

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का इशारा कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके माही साल में दो महीने सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं। मगर जल्द ही वह इस टूर्नामेंट में भी खेलना बंद कर देंगे। 16वें सीजन में गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का आखिरी पड़ाव है।

चेन्नई के मशहूर चेपॉक स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद हर्षा भोगले से धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बातचीत की। 41 साल के हो चुके धोनी ने कहा, ‘सब कुछ बोला और किया जा चुका है। यह मेरे करियर का आखिरी स्टेज है, चाहे मैं कितना भी लंबा खेलूं।’ इस लोकप्रिय क्रिकेटर ने प्रशंसकों के भारी समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा आईपीएल पिछले दो सीजन से काफी अलग है।

एमएसडी ने कहा, ‘दो साल बाद फैंस मैच देखने इस ग्राउंड पर आ रहे हैं। हमें भी यहां आकर अच्छा लगता है। क्राउड ने हमें बहुत प्यार और खूब स्नेह दिया है।’ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे का दबदबा देखने मिला, जिन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली, जो इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक था। रुतुराज गायकवाड़ (35) के साथ शुरुआती विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी के बूते उन्होंने चेन्नई ने आठ गेंद पहले ही 134 रन का लक्ष्य साध लिया।

मैच में विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाई। एक शानदार स्टंपिंग की। जबरदस्त केच लपका। जीत के बाद सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाड़ी मैदान पर ही धोनी को घेरकर खड़े हो गए और उनसे बातचीत करने लगे। इस दौरान माही ने भी अपना पूरा अनुभव उन युवा क्रिकेटर्स के साथ साझा किया। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button