खेल

बाजार खुलते ही 4% उछल गया यह शेयर, फटाफट चाहिए पैसे तो खेल सकते हैं दांव

मुंबई: ऑटो एंसिलियरी कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन (Minda Corporation) का शेयर आज शुरुआती कारोबार में चार फीसदी उछल गया। इस शेयर में खरीदारों की भारी दिलचस्पी देखी जा रही है। ब्रॉडर मार्केट में भारी उतारचढ़ाव के बावजूद यह ट्रेडिंग वाले स्टॉक्स में शामिल है। टेक्निकली इस शेयर ने औसत वॉल्यूम से अधिक तेजी के साथ अपने ट्राएंगल पैटर्न से ब्रेकआउट रजिस्टर्ड किया है। इसके वॉल्यूम में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है जो इस स्टॉक में मजबूत बाइंग इंटरेस्ट का सबूत है। यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। मूविंग एवरेज में तेजी इस स्टॉक में आगे भी तेजी रहने का संकेत है। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (62.44) बुलेश टेरिटरी में है और ब्रॉडर मार्केट की तुलना में मजबूत आरएसआई का संकेत दे रहा है।

इसका ट्रेंड इंडिकेटर ADX (20.43) मजबूत ट्रेंड स्ट्रेंथ दिखा रहा है जबकि ओबीवी इस स्टॉक में भारी बाइंग एक्टिविटी दिखा रहा है। कुल मिलाकर यह स्टॉक टेक्निकली स्ट्रॉन्ग बन चुका है और आने वाले दिनों में काफी ऊपर जा सकता है। इसका मीडियम रेसिसटेंस 240 रुपये के लेवल पर है। इसके बाद यह 260 रुपये और इससे ऊपर भी जा सकता है। इसका सपोर्ट 215 रुपये के लेवल पर है। सोमवार को कंपनी का शेयर एनएसई पर 227 रुपये तक पहुंच गया था। मूमेंटम ट्रेडर्स आने वाले दिनों में इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button