उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सीएम योगी ने अमेठी में 900 करोड़ की लागत से बने एसएलएमजी बेवरेजेज प्लांट का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय तौर पर अमेठी पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिसुंडी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एसएलएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कोका-कोला के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. 900 करोड़ रुपए की लागत से बने इस बॉटलिंग प्लांट के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी और औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अमेठी के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी सहित कई भाजपा नेता और स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से एसएलएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड(कोका कोला) के बॉटलिंग प्लांट की अयोध्या, प्रयागराज स्थित त्रिसुंडी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापना हुई. आज इसी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे. जहां बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान सांसद स्मृति ईरानी, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अमेठी के प्रभारी और प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई भाजपा नेता और विधायक मौजूद रहे.

2024 के पहले शुरू हो जाएगा जेवर एयरपोर्ट

बाटलिंग प्लांट के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने लधानी ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि ‘यूपी देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है. 2017 के पहले ये सब सपने हुआ करते थे. 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार आने के बाद आज यूपी निवेश में अपना प्रथम स्थान बना रहा है. 2018 में पहला इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, उस दौरान 20,000 करोड़ का निवेश हुआ था. मैंने निवेशकों से कहा कि आपकी सुरक्षा की गारंटी हमारी होगी. इस वर्ष फरवरी के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 38 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव शासन को प्राप्त हुए है. प्रदेश में 6 एक्सप्रेस वे मौके पर है और सात पर काम चल रहा है. एशिया का सबसे बड़ा एयर पोर्ट जेवर में 2024 के पहले शुरू हो जाएगा.’

प्रदेश में निवेशकों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी

उन्होंने आगे कहा कि ‘2017 में सिर्फ तीन करोड़ विदेशी पर्यटक आते थे आज 32 सौ करोड़ से अधिक पर्यटक आ रहे हैं. पहले कि सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था. वे जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देते थे. आज इस बाटलिंग प्लांट ने निवेश को तेज गति दी है. आईटीआई पालीटेक्निक के छात्रों को ट्रेनिंग देकर इसी कंपनी में नौकरी दी जाएगी. 2000 करोड़ के नए प्रस्ताव जल्द ही यूपीसीडा द्वारा अमेठी में लेकर आ रहे है. कानपुर और झांसी के बीच जल्द ही एक नए ओद्योगिक शहर को बसाया जाएगा, देश का सबसे बड़ा निवेश सारथी उत्तर प्रदेश सरकार चला रही है. प्रदेश में निवेश की गारंटी आपकी होगी और अपनी सुरक्षा और सुरक्षित पैसे की जिम्मेदारी हमारी होगी.’

कंपनी के एक्जिटिव डायरेक्टर विवेक लधानी ने कहा कि 15 प्रोजेक्ट के माध्यम से यूपी में 2000 करोड़ का निवेश किया गया है. रोजाना 7000 ट्रकों से पेय पदार्थों को दुकानों तक पहुंचाया जाता है और जल्द ही ईवी बाइक भी कंपनी बनाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button