खेल

कभी जीता था पर्पल कैप, अब ‘बच्चा’ भी कर देता है धुनाई, सुपर ओवर के चैंपियन को आखिर हुआ क्या

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रबाडा की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने इस बात को आईपीएल में भी बखूबी साबित किया है। लेकिन आईपीएल 2023 उनके लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। वह अपनी लय में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में अब वो धार नजर नहीं आ रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। गौरतलब है कि यही कगिसो रबाडा कुछ साल पहले आईपीएल में आग उगलते हुए नजर आते थे। बल्लेबाज इनके नाम से कांपा करते थे। लेकिन अब अचानक इनकी फॉर्म में भारी गिरावट देखने को मिली है। वह मैदान में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

पंजाब किंग्स में फींके नजर आ रहे हैं रबाडा

कगिसो रबाडा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि पहले सीजन में तो पंजाब के लिए रबाडा ने 23 विकेट झटके थे और सबको काफी प्रभावित किया था। लेकिन आईपीएल 2023 में रबाडा बिल्कुल ही फींके नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन केवल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.11 की खराब इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाज बड़ी आसानी के साथ रन बना रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि रबाडा को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था।
2020 में जीता था पर्पल कैप

कगिसो रबाडा जब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे, तो वह उस समय अपनी गेंदबाजी से आग उगलते थे। उनका बेस्ट आईपीएल सीजन 2020 का रहा था, जिसमें कगिसो ने 17 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए थे। उनके नाम 2020 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट थे, जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप से भी नवाजा गया था। रबाडा ने अपने करियर में अब तक कुल 68 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.40 की इकॉनमी से 104 विकेट झटके हैं।

रसेल के खिलाफ सुपर ओवर में किया था कमाल

आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सुपर ओवर हुआ था। उस सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने सिर्फ 11 रन का टारगेट रखा था। दिल्ली की ओर से सुपर ओवर डालने कगिसो रबाडा आए थे। वहीं उनके सामने विस्फोटक आंद्रे रसेल थे। रसेल के लिए एक ओवर में जितने रन छोड़ो उतने कम है। ऐसे में 11 रन का टारगेट रसेल जैसे ताबड़तोड़ हिटर के सामने काफी छोटा सा लग रहा था। लेकिन रबाडा ने अपनी सटीक गेंदबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने रसेल को अविश्वसनीय यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड कर दिया। केकेआर रबाडा के ओवर में सिर्फ 7 रन ही बना पाई और दिल्ली वह मैच 3 रन से जीत गई। बहरहाल, अब रबाडा में वह पुरानी वाली बात नजर नहीं आती, जोकि पंजाब किंग्स के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button