खेल

ODI World Cup के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी तय… सूर्या पर भी खुलकर बोले राहुल द्रविड़

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हालिया वनडे मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा, ‘हां काफी हद तक। मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है। हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है।’

सूर्य को लेकर चिंता नहीं: भारतीय कोच ने कहा, ‘हमारे लिए यह अब अलग-अलग कॉम्बिनेशन तय करने वाली बात है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि वर्ल्ड कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकें। हम यह तय करना चाहते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हों।’ सूर्यकुमार यादव पिछले दो मैच में खाता खोले बगैर पविलियन लौट गए थे।

    इस पर राहुल ने कहा, ‘जाहिर है श्रेयस का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी जगह टीम में शामिल सूर्या के प्रदर्शन को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। वह दो बहुत अच्छी गेंद पर आउट हुए। उनको टी20 की तरह वनडे क्रिकेट का अनुभव नहीं है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘हमें घरेलू परिस्थितियों में अब ज्यादा मैच नहीं मिलेगा। आईपीएल खत्म होने तक काफी हद तक हम टीम और खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट हो जाएंगे। हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है।’
    स्टार्क के साथ मजा आ रहा है: एलिस
    ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर नाथन एलिस को इस दौरे पर मिचेल स्टार्क के साथ गेंदबाजी करने और उनसे सीखने में बहुत मजा आ रहा है। उनका कहना है कि उन पर स्टार्क का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। एलिस ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा,‘स्टार्सी (स्टार्क) का मुझ पर काफी प्रभाव है। मैं हमेशा से उनसे प्रेरणा लेता आया हूं।

    उन्होंने मुझे आस्ट्रेलिया की ‘कैप’ भी दी थी। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मेरे सफर का बड़ा हिस्सा रहे हैं। मैंने उनसे मैच से पहले और मैच के बाद भी बात की। उनके पास अपार अनुभव है। उन्होंने उतार-चढ़ाव सभी देखे हैं। उनके साथ बोलिंग करने और उनके अनुभव से सीखने में मजा आ रहा है।’ एलिस ने कहा कि वह पिच के अनुसार रणनीति बनाने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा,‘मैं उछाल में ही विश्वास नहीं करता। मैं विकेट के अनुसार अपनी रणनीति बनाता हूं। कल भी मैं पहले से कुछ सोचकर नहीं जाऊंगा। यहां गेंद स्पिन लेगी और धीमी गेंद अधिक उपयोगी साबित होगी।’

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button