खेल

मुनाफा कमाने के लिए आज Adani Ports और Bandhan Bank सहित इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Bazar) में पिछले सप्ताह लगातार गिरावट देखी गई थी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स करीब 390 अंक नुकसान में रहा था। इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और एनर्जी शेयरों में भारी बिक्री से बाजार नीचे आया था। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम में तेजी और लगातार पूंजी निकासी से भी सेंटिमेंट पर असर हुआ था। सेंसेक्स 389.01 अंक टूटकर 62,181.67 अंकों पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, निफ्टी भी 112.75 अंक की गिरावट के साथ 18,496.60 अंकों पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 6.72 प्रतिशत नीचे आया था। इसके अलावा टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट रही थी। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, टाइटन, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और आईटीसी शामिल थे। जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘मुख्य रूप से आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। दुनिया में मंदी की आशंका से कारोबार में नरमी आने की चिंता से आईटी शेयरों में बिकवाली हुई थी।’ साप्ताहिक आधार भी सेंसेक्स 686.83 अंकों जबकि एनएसई निफ्टी 199.50 अंकों के नुकसान में रहा था।आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

    इन शेयरों में दिख रही तेजी

    मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने SBI, Adani Ports, Bandhan Bank, PFC और HDFC पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

    इन शेयरों में मंदी का संकेत


    एमएसीडी (MACD) ने of Ashok Leyland, HCL, Astral, Mahindra CIE और Surya Roshni के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

    इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

    जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Safari Industries, CG Power, KPIT Technologies, Sonata Software और Britannia शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।

    इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

    जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Adani Gas, Adani Transmission, Adani Green और Tata Tele शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button