दुनिया

UFO ने 10 अमेरिकी परमाणु हथियारों को किया था डिएक्टिवेट? 56 साल बाद शुरू हुई सरकारी जांच

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक मिलिट्री बेस के ऊपर यूएफओ दिखने की 56 साल पुरानी घटना की दोबारा जांच की जा रही है। तब ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने दावा किया था कि यूएफओ ने उनके 10 परमाणु हथियारों को डिएक्टिवेट कर दिया था। अमेरिकी सरकार की ऑल-डोमेन अनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस (AARO) को अमेरिकी वायु सेना के दो पूर्व अधिकारियों को करीबी मुठभेड़ों का लेखा-जोखा दिया है। ये दोनों पूर्व अधिकारी अमेरिकी सैन्य ठिकानों के पास कथित तौर पर यूएफओ देखे जाने की जांच का हिस्सा हैं। अमेरिकी वायु सेना के पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च ऑफिसर रॉबर्ट सालास ने गवाही दी है कि वह 24 मार्च, 1967 को मोंटाना में माल्मस्ट्रॉम वायु सेना के अड्डे पर ड्यूटी पर थे, जब एक नारंगी डिस्क के आकार का यूएफओ बेस की गेट के सामने दिखाई दिया।

UFO ने 10 परमाणु हथियारों को किया था डिएक्टिवेट

रॉबर्ट सालास ने दावा किया कि सुरक्षा की घंटी बजने के कुछ सेकेंड के बाद उस बेस पर मौजूद सभी 10 परमाणु मिसाइलें ऑफलाइन हो गई थीं। उन्होंने जांचकर्ताओं को बताया कि इस घटना के तुरंत बाद परमाणु हथियार अनलॉन्चेबल थे। उन्हें ठीक करने और फिर से हमला करने योग्य बनाने में कई घंटे लग गए थे। हालांकि, इस घटना को लेकर अमेरिकी सेना ने एक जांच शुरू की थी और उसकी रिपोर्ट भी फाइल हुई थी, लेकिन मिसाइलों के बंद होने के लिए कभी कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला।

तब जांच को अमेरिकी वायु सेना ने दबा दिया था

उस समय सालास और उनके सहयोगियों से वायु सेना के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के एजेंटों ने पूछताछ की थी। उनसे इस मामले को किसी और के साथ साझा न करने को लेकर बॉन्ड पर हस्ताक्षर भी करवाए गए थे। लेकिन, जांचकर्ताओं ने 1940 के दशक में सैन्य कर्मियों द्वारा 510 यूएफओ देखे जाने की अमेरिकी सरकार की चल रही जांच के हिस्से के रूप में सबूत देने के लिए सालास से संपर्क किया। सालास अब 82 वर्ष के हैं। उन्होंने कहा कि दशकों बाद इस जांच को लेकर काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि तब मेरे बयान को या तो नजरअंदाज कर दिया गया था या सरकार ने उसे दबा दिया था।

चश्मदीद बोले- हम दुनिया को सच्चाई बताना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि मैं 50 से अधिक वर्षों से एक सरकारी एजेंसी को अपनी कहानी बताना चाहता था। मेरे लिए यह बातचीत एक बड़ी राहत बनी है।वे बड़े उदार थे। उन्होंने ध्यान से सुना। मैंने उन्हें माल्मस्ट्रॉम की घटनाओं पर एक पूरी रिपोर्ट दी। मैं जितना कह रहा था उससे कहीं अधिक आश्वस्त हूं कि वे एक ईमानदार प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं। एक ईमेल में जांचकर्ताओं ने सालास को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि आप जैसे देशभक्तों के सामूहिक योगदान और सरकारी हित और निवेश का मौजूदा स्तर उन सवालों के जवाब देगा जो हमारे देश के नागरिक इतने लंबे समय से मांग रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button