खेल

आज से शुरू हो रही देश की पहली वाटर मेट्रो, किराए से लेकर टाइमिंग और रूट सबकुछ जान लीजिए

नई दिल्ली: देश की पहली वॉटर मेट्रो (kochi Water Metro) की आज से शुरुआत होने जा रही है। इसे (kochi Water Metro) केरल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। यह शहर में सार्वजनिक परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज वॉटर मेट्रो सर्विस को लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री वॉटर मेट्रो की तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं। उन्‍होंने बताया है कि कोच्चि वॉटर मेट्रो शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में अहम साबित होगी। यह प्रोजेक्‍ट करीब 1,136 करोड़ रुपये का है। यह (kochi Water Metro Route) सेवा कोच्चि और आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। यह सर्विस उन शहरों के लिए अच्छी है जहां पारंपरिक मेट्रो रेल में कई समस्याएं हैं। वॉटर मेट्रो वातानुकूलित होगी। रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं दी जाएंगी। शुरुआत में 23 बोट्स और 14 टर्मिनल के साथ इसकी शुरुआत होगी। हर एक मेट्रो में 50 से 100 यात्री सवारी कर सकते हैं।

कोच्चि वाटर मेट्रो का किराया कितना है

वॉटर मेट्रो के किराए की बात करें तो यह काफी किफायती रखा गया है। इसमें आम आदमी आसानी से सफर कर सकता है। नाव यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट दर 20 रुपये है। यह किराया एक बार की यात्रा के लिए है। वहीं नियमित यात्रियों के लिए साप्ताहिक और मासिक पास भी हैं। कोच्चि वाटर मेट्रो की खासियत तैरते हुए पंटून हैं जो नाव के साथ एक ही स्तर पर रह सकते हैं।

वाटर मेट्रो का रूट क्या है

कोच्चि वाटर मेट्रो शहर और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। इसमें 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल होंगे। प्रोजेक्‍ट के पहले चरण के रूप में सेवा जल्द ही हाईकोर्ट-वाइपिन टर्मिनलों से व्याटिला-कक्कनाड टर्मिनलों तक शुरू होगी। पैसेंजर ‘कोच्चि 1’ कार्ड का इस्‍तेमाल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। वे डिजिटल तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

वाटर मेट्रो की टाइमिंग

कोच्चि वाटर मेट्रो सर्विस की शुरुआत 26 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजे से होगी। यह सर्विस रात के 8 बजे तक जारी रहेगी। वहीं पीक ऑवर्स के दौरान हाईकोर्ट-वाइपीन रूट पर हर 15 मिनट में नावों का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button