देश

परदेस जाकर तीन गुना ज्यादा कमा लेते हैं भारतीय, माइग्रेशन पर यह रिपोर्ट आंखें खोल देगी

नई दिल्‍ली: अमेरिका जाने वाले भारतीय कामगारों की आय करीब 500% बढ़ जाती है। अगर UAE पहुंच गए तो भी इनकम में 300% का उछाल आना तय है। चौंकिए मत। परदेस में कमाई ज्यादा है, यह बात बड़ों से सुनते आ रहे हैं। वर्ल्ड डिवेलपमेंट रिपोर्ट (WDR) के आंकड़े इसकी तस्दीक भी करते हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनल माइग्रेशन (घर से दूर लेकिन देश के भीतर) से इनकम में सिर्फ 40% का इजाफा होता है। यानी विदेश जाने पर यहां से तीन गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। अमेरिका और UAE से इतर खाड़ी देशों- सऊदी अरब, बहरीन, ओमान, कतर, कुवैत जाने वालों की आय भी खासी बढ़ जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्‍टर्स और टेकीज जैसे स्किल्ड वर्कर्स की इनकम में तगड़ा इजाफा होता है। लो स्किल वालों की इनकम भी विदेश में कई गुना बढ़ जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में करीब 18.4 करोड़ लोग प्रवासी हैं। यानी कुल आबादी का करीब 2.3%, इनमें 3.7 करोड़ रिफ्यूजी भी शामिल हैं।

500% बढ़ जाती है अमेरिका जाने वालों की इनकम

  • भारत से अमेरिका जाने वाले लो स्किल्‍ड वर्कर्स की आय 500% तक बढ़ जाती है।
  • भारत से UAE जाने वालों की इनकम में करीब 300% का उछाल आता है।
  • भारत से गल्‍फ कंट्रीज माइग्रेट करने पर इनकम करीब 120% बढ़ती है।
  • फिलीपींस से कोरिया जाकर नौकरी करने वालों की इनकम 250 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।
  • टोंगा से न्‍यूजीलैंड माइगेशन पर इनकम में 263% की बढ़त होती है।
  • बांग्‍लादेश से मलेशिया माइग्रेट करने वाले 210% ज्‍यादा कमाते हैं।​

ज्यादातर लोगों की बढ़ जाती है सैलरी: WDR

WDR ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आप ऐसे समाज में माइग्रेट कर रहे हैं जहां आपकी स्किल्‍स की जरूरत है तो ज्‍यादातर लोगों की आय में बढ़ोतरी होती है। अपने देश में इतनी बढ़त नहीं हासिल की जा सकती। विदेश माइग्रेट करने पर आय में होने वाला फायदा इतना ज्‍यादा है कि अपने देश में वहां तक पहुंने में दशकों लग जाएंगे। वर्ल्‍ड डिवेलपमेंट रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत से सबसे ज्‍यादा माइग्रेशन अमेरिका और गल्‍फ कंट्रीज में होता है। बांग्‍लादेश से भारत आने वालों की संख्‍या भी खासी है। मेक्सिको-यूएस, चीन-अमेरिका, फिलीपींस-अमेरिका और कजाकिस्‍तान-रूस भी टॉप माइग्रेशन कॉरिडोर्स में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button